ट्रंप के टैक्स से iPhone बनेगा पाकिस्तान में सपनों का फोन, कीमत होगी दोगुनी

8 mins read
64 views
ट्रंप के टैक्स से iPhone बनेगा पाकिस्तान में सपनों का फोन, कीमत होगी दोगुनी
May 27, 2025

अमेरिका और भारत के बीच चल रही आर्थिक खींचतान से पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगने वाला है। वहां अब iPhone आम आदमी की पहुंच से और दूर हो सकता है।

Donald Trump Tariff War: दुनिया की सबसे चर्चित कंपनी Apple एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार इसकी वजह कोई नया फीचर या डिजाइन नहीं, बल्कि इसकी बढ़ती कीमतें हैं। खबरें हैं कि ट्रंप सरकार के एक नए फैसले के चलते iPhone की कीमतें तेजी से बढ़ सकती हैं। इसका असर सिर्फ अमेरिका तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि भारत, चीन और पाकिस्तान जैसे देशों में भी पड़ सकता है।

अमेरिका की नई टैरिफ पॉलिसी

अमेरिकी प्रशासन अब स्मार्टफोनों पर 25% इंपोर्ट टैरिफ लगाने की तैयारी कर रहा है। इसका सीधा असर उन कंपनियों पर पड़ेगा, जो अमेरिका में डिवाइस बेचती हैं, लेकिन उनका निर्माण भारत, चीन या अन्य एशियाई देशों में होता है। Apple भी इन्हीं कंपनियों में से एक है। डोनाल्ड ट्रंप पहले भी चीन को लेकर सख्त कदम उठा चुके हैं और अब भारत को लेकर भी बयानबाजी हो चुकी है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि वे नहीं चाहते कि Apple भारत में iPhone बनाएं, लेकिन हकीकत यह है कि भारत धीरे-धीरे iPhone मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा हब बनता जा रहा है।

iPhone 17 की कीमत होगी बेतहाशा ज्यादा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 सीरीज पहले से महंगी हो सकती है। अगर 25% टैरिफ लागू होता है, तो Apple को कीमतें बढ़ानी पड़ेंगी। जैसे कि भारत में iPhone 17 Pro Max की कीमत करीब 1,64,900 रुपये हो सकती है। वहीं, पाकिस्तान में टैक्स, डॉलर की दर और इंपोर्ट चार्ज पहले से ज्यादा हैं। वहां, यही मॉडल करीब 5.5 लाख पाकिस्तानी रुपये तक जा सकता है।

पाकिस्तान में iPhone बनेगा सिर्फ सपना

पाकिस्तान में पहले से ही iPhone एक लग्जरी ब्रांड है। वहां iPhone 16 Pro Max की कीमत लगभग 3.7 लाख पाकिस्तानी रुपये थी। अब अगर iPhone 17 की कीमत 5 लाख से ऊपर जाती है, तो ये वहां के मिडिल क्लास के लिए पूरी तरह से पहुंच से बाहर हो जाएगा। डॉलर की बढ़ती कीमत, बढ़ते टैक्स और कम ऑप्शन की वजह से iPhone अब वहां एक सपने जैसा हो जाएगा।

भारत में स्थिति थोड़ी बेहतर

भारत में भी iPhone महंगा हो सकता है, इसकी दो प्रमुख वजहें हैं।

  • Apple अब भारत में iPhone का निर्माण कर रहा है, जिससे इंपोर्ट पर निर्भरता घट रही है।
  • भारत में iPhone के कई अल्टरनेटिव मौजूद हैं और यूजर्स के पास ज्यादा ऑप्शन होते हैं।

क्या खास होगा iPhone 17 में?

iPhone 17 सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro/Max/Ultra जैसे मॉडल्स आने की उम्मीद है।

  • डिस्प्ले साइज 3 से 6.9 इंच तक हो सकते हैं।
  • डिजाइन को पतला और हल्का बनाया जा सकता है।
  • iPhone 17 Air को Samsung S25 Edge को टक्कर देने के लिए पेश किया जाएगा।
  • 24MP फ्रंट कैमरा और बेहतर 48MP रियर कैमरा देखने को मिल सकता है।

नतीजा क्या निकलेगा?

ट्रंप सरकार का यह टैरिफ वाला दांव Apple के प्रोडक्शन और प्राइसिंग पर असर डालेगा, लेकिन इसका सबसे बड़ा साइड इफेक्ट पाकिस्तान में दिखेगा। पाकिस्तान में जहां iPhone पहले से ही एक एलिट आइटम है, वहीं अब इसके दाम बढ़ने से यह आम आदमी की पहुंच से काफी दूर होगा। इसका भारत पर असर जरूर पड़ेगा, लेकिन भारतीय बाजार में iPhone के कई विकल्प हैं और मैन्युफैक्चरिंग भी यहीं बढ़ रही है, लेकिन पाकिस्तान में जहां Apple की मैन्युफैक्चरिंग नहीं, वहां iPhone अब और दूर हो सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

लीक हुए अश्लील फोटो-वीडियो को इंटरनेट से हटाने का आसान तरीका
Previous Story

लीक हुए अश्लील फोटो-वीडियो को इंटरनेट से हटाने का आसान तरीका

मोबाइल से डिलीट करने के बाद भी चोरी होता है आपका डेटा? ऐसे करें पता
Next Story

मोबाइल से डिलीट करने के बाद भी चोरी होता है आपका डेटा? ऐसे करें पता

Latest from Gadgets

Don't Miss