Microsoft और ASUS लॉन्च कर रहे हैं ROG Xbox Ally और Ally X हैंडहेल्ड गेमिंग कंसोल

4 mins read
608 views
Microsoft और ASUS लॉन्च कर रहे हैं ROG Xbox Ally और Ally X हैंडहेल्ड गेमिंग कंसोल.
September 27, 2025

Gaming console: Microsoft और ASUS ने अपने नए हैंडहेल्ड गेमिंग कंसोल ROG Xbox Ally और ROG Xbox Ally X के प्री-ऑर्डर select बाजारों में शुरू कर दिए हैं। भारत में इनकी लॉन्चिंग 16 अक्टूबर को होगी। ASUS के अनुसार, भारत में प्री-ऑर्डर 26 सितंबर से शुरू होंगे, हालांकि, वेबसाइट पर अभी “coming soon” का संदेश दिख रहा है और कीमत या प्री-ऑर्डर की सटीक तारीख नहीं दी गई है।

Microsoft और ASUS ने भारत में ROG Xbox Ally और Ally X हैंडहेल्ड गेमिंग कंसोल की प्री-ऑर्डर शुरू कर दी हैं। ये कंसोल गेमिंग अनुभव को नया आयाम देंगे और October में लॉन्च होंगे।

Read More: Microsoft 365 में अब Copilot Chat और Agents सभी यूज़र्स के लिए मुफ्त

ROG Xbox Ally और ROG Xbox Ally X दोनों में 7-इंच FHD IPS डिस्प्ले है, 120Hz रिफ्रेश रेट और AMD FreeSync Premium सपोर्ट के साथ। Ally X में AMD Ryzen AI Z2 Extreme प्रोसेसर और 24GB LPDDR5X RAM है, जबकि Ally में AMD Ryzen Z2 A प्रोसेसर और 16GB RAM है। Ally X में 1TB स्टोरेज और 80Wh बैटरी है, वहीं Ally में 512GB स्टोरेज और 60Wh बैटरी दी गई है। दोनों कंसोल्स में WiFi 6E और Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी उपलब्ध है।

गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए दोनों हैंडहेल्ड्स में Xbox बटन, ABXY बटन, D-पैड, L & R ट्रिगर्स, full-size एनालॉग स्टिक्स और HD हाप्टिक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, 6-axis IMU और कंटूर ग्रिप्स लंबे समय तक गेमिंग के दौरान आरामदायक नियंत्रण देती हैं।

ROG Xbox Ally और Ally X में गेमिंग के लिए कई मोड हैं, जैसे नेटिव प्ले, क्लाउड गेमिंग और Xbox Remote Play। इसके अलावा, 2026 में Auto SR, AI हाइलाइट रील्स और एडवांस्ड शेडर डिलीवरी जैसी नई AI और परफॉर्मेंस टूल्स भी आने वाली हैं।

Read More: Microsoft का Wisconsin में 7 अरब डॉलर का बड़ा निवेश

ये हैंडहेल्ड गेमिंग कंसोल्स खासतौर पर गेमिंग लवर्स के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जो पोर्टेबल गेमिंग और हाई परफॉर्मेंस के बीच संतुलन चाहते हैं। भारत में लॉन्च के बाद ये कंसोल्स गेमर्स के बीच काफी लोकप्रिय होने की संभावना रखते हैं।

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Bitcoin में भारी गिरावट, क्रिप्टो बाजार में बढ़ा डर
Previous Story

Bitcoin में भारी गिरावट, क्रिप्टो बाजार में बढ़ा डर

Fitell Corporation ने ऑस्ट्रेलिया की पहली Solana-आधारित डिजिटल ट्रेजरी लॉन्च की
Next Story

Fitell Corporation ने ऑस्ट्रेलिया की पहली Solana-आधारित डिजिटल ट्रेजरी लॉन्च की

Latest from Gadgets

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

iPhone 17 Series: Apple ने अपनी सबसे पतली और हल्की iPhone, iPhone Air, का उत्पादन घटाने का निर्णय लिया है रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीद से कम बिक्री के कारण iPhone Air का उत्पादन अब लगभग ‘समाप्ति स्तर’ तक पहुंच गया है। हालांकि, Apple ने अपनी iPhone17 सीरीज के कुल उत्पादन को लगभग 85 से 90 मिलियन यूनिट पर बनाए
Samsung-ने-पेश-किया-नया-Galaxy-XR

Samsung ने पेश किया नया Galaxy XR, जानें इसके फीचर

Samsung AI Headset: Samsung ने अपने नए Galaxy XR हेडसेट को लॉन्च किया है। यह एक AI Native XR डिवाइस है जो AI, एक्सटेंडेड रियलिटी और पावरफुल हार्डवेयर का मेल है। इसका उद्देश्य यूजर्स को सहज और इमर्सिव अनुभव देना है।  Samsung , Google और Qualcomm ने मिलकर Galaxy XR बनाया, जो AI-पावर्ड गेमिंग, 3D कंटेंट और XR ऐप्स के लिए नया अनुभव देता है।  विकास और टेक्नोलॉजी  Galaxy XR को Samsung ने Google और Qualcomm के साथ मिलकर विकसित किया है। यह पहला डिवाइस है जो Android XR प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे गेमिंग, रोजमर्रा के काम और प्रोफेशनल एप्लिकेशन के लिए AI कंपैनियन के रूप में तैयार किया गया है।  उपलब्धता  हेडसेट अब अमेरिका और कोरिया में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह Samsung की उस योजना का हिस्सा है जिसमें AI और XR को मिलाकर डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाया जा रहा है।  मल्टीमॉडल AI  Galaxy XR में Gemini AI शामिल है। यह वॉइस, विजन और जेस्चर के जरिए यूजर्स के साथ सहज बातचीत करता है। यूजर्स आसानी से कंटेंट देख सकते हैं, टास्क मैनेज कर सकते हैं और अपने आस–पास की जानकारी पा सकते हैं। AI के साथ हेडसेट मानव जैसी बातचीत और समझ देता है।  READ MORE: Android पर भी चलेगा Gemini, Google Docs में मिलेगी AI की मदद! 

Don't Miss