Apple अगले साल से iPhone के 4 की जगह 6 मॉडल लॉन्च कर सकता है। कंपनी साल में दो Apple इवेंट की तैयारी कर रही है।
Apple : Apple आने वाले कुछ सालों में iPhone लवर्स के लिए बड़ा सरप्राइज ला सकती है। खबरों के मुताबिक, कंपनी 2026-27 तक 4 की बजाय 6 नए iPhone मॉडल्स लॉन्च कर सकती है। यानी कि अब हर साल सिर्फ स्टैंडर्ड, प्रो और प्रो मैक्स नहीं, बल्कि दो और नए मॉडल्स भी इस लिस्ट में शामिल होंगे। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Apple दो नए मॉडल iPhone 18 Air और iPhone 18 Fold पर काम कर रहा है।
iPhone 18 कब आएगा?
Apple के फैंस को शायद iPhone 18 का थोड़ा इंतजार करना पड़े, क्योंकि इसे 2027 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ ही एक और वर्जन iPhone 18e भी आ सकता है, जो शायद कम कीमत और नए डिजाइन के साथ होगा।
कौन-कौन से iPhone होंगे लॉन्च?
सितंबर 2026 में लॉन्च होंगे ये फोन्स
- iPhone 18 Air
- iPhone 18 Fold
- iPhone 18 Pro
- iPhone 18 Pro Max
2027 की शुरुआत में आएंगे
- iPhone 18
- iPhone 18e
यानि Apple पहली बार अपने iPhones को दो हिस्सों में लॉन्च करेगा। हाई-एंड मॉडल्स पहले और बेसिक मॉडल्स बाद में।
iPhone 18 Fold
Apple का पहला फोल्डेबल iPhone आने वाला है, जिसे कहा जा रहा है iPhone 18 Fold। इस फोन के कुछ फीचर्स हैं।
- 8 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले
- 7 इंच का कवर डिस्प्ले
- फेस ID और अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा
- A20 Pro Bionic चिपसेट – यानी जबरदस्त परफॉर्मेंस