Apple अपने iPhone की कहानी को पूरी तरह बदलने जा रहा है, जहाँ 2025 में सबसे पतला iPhone 17 Air, 2026 में पहला Foldable iPhone और 2027 में 20वीं सालगिरह का ग्लास iPhone यूज़र्स का अनुभव नया आयाम देंगे।
iPhone 17 Series: Apple अगले तीन सालों में अपने iPhone लाइनअप में सबसे बड़े बदलाव लाने की तैयारी कर रहा है, क्योंकि 2027 में iPhone का 20वां साल पूरा होने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2025 में iPhone 17 सीरीज के साथ बदलाव की शुरुआत होगी, जिसमें अल्ट्रा-थिन iPhone 17 Air शामिल होगा। यह अब तक का सबसे पतला iPhone होगा, सिर्फ 5.5 मिमी मोटाई के साथ। इसमें बैटरी आकार कम होगा, रियर कैमरा एक ही सेटअप में होगा और यह पूरी तरह eSIM सपोर्ट करेगा। वहीं, iPhone 17 Pro और Pro Max में प्रीमियम हाइब्रिड एल्युमीनियम-ग्लास बॉडी और उन्नत कैमरा सिस्टम देखने को मिलेगा।
2026 में Apple पहली बार Foldable iPhone पेश करेगा, जिसका कोडनेम V68 है। यह Samsung Galaxy Z Fold जैसी बुक-स्टाइल डिज़ाइन में आएगा और इसमें चार कैमरे होंगे—दो फ्रंट और दो रियर। इस फोल्डेबल आईफोन में टच आईडी और एप्पल का नया C2 मॉडेम होगा। फोल्ड होने पर इसकी मोटाई 9-9.5 मिमी और खुलने पर 4.5-4.8 मिमी होगी। इन-सेल टच स्क्रीन तकनीक से सिलवटें कम होंगी और टच रिस्पॉन्स बेहतर होगा।
Read More: Pixel 10 Pro XL vs iPhone 17 Pro Max: कौन बाज़ी मारेगा?
2027 में iPhone 20 के साथ 20वीं सालगिरह मनाई जाएगी, जिसमें ग्लास बॉडी और घुमावदार किनारे होंगे। इसमें अंडर-डिस्प्ले Face ID और फ्रंट कैमरा होंगे, जिससे Apple का “Single Slab of Glass” विज़न और करीब आएगा।
सिर्फ आईफोन ही नहीं, ये नए फीचर्स एप्पल विजन प्रो हेडसेट, एप्पल वॉच, आईपैड प्रो, एम5 चिप वाले मैकबुक मॉडल, होमपॉड स्क्रीन और एयरपॉड्स प्रो में भी आएंगे। कंपनी स्मार्ट ग्लास, टेबलटॉप रोबोट और बड़े Foldable iPad-Mac हाइब्रिड जैसी नई तकनीकों पर भी काम कर रही है।
Read More: iPhone 18 में होगा बदलाव, कंपनी लाएगी Foldable iPhone
इन बदलावों से Apple आने वाले सालों में यूज़र्स को स्मार्ट, आधुनिक और एक समान अनुभव देने के लिए पूरी तरह तैयार है।