होली पर घर ले आएं Apple का स्मार्टफोन, मिल रहा भारी डिस्काउंट

4 mins read
43 views
online scam
March 12, 2025

अगर आप शानदार फीचर्स वाले Apple के iPhone 16 Pro को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए खबर है।

iPhone 16 Pro Discount: होली के त्योहार में अगर आप Apple का स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है। बता दें कि iPhone 16 Pro पर आपको भारी डिस्काउंट मिलेगा, जिससे आप सस्ते दाम पर इसे खरीद सकते हैं। iPhone 16 Pro को कंपनी ने पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था, जिसमें आपको शानदार फीचर्स मिलेंगे।

बैंक से मिल रहे भारी डिस्काउंट

Amazon पर व्हाइट टाइटेनियम कलर में iPhone 16 Pro के 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है, लेकिन यह फोन आपको भारी डिस्काउंट के साथ करीब 1,10,900 रुपये में मिल जाएगी। बता दें कि यह डिस्काउंट यहीं खत्म नहीं होते। एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट को मिलाकर आप इसे और भी सस्ते में खरीद सकते हैं।

22,800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा

आप अपने पुराने हैंडसेट को एक्सचेंज करके भी Apple के इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं, जिसमें आपको 22,800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इसके लिए बस आपको अपने फोन की डिटेल डालकर एक्सचेंज वैल्यू चेक करनी होगी। एक्सचेंज वैल्यू फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करती है। SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसी तरह का डिस्काउंट ICICI और कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को भी मिलेगा।

फोन में क्या-क्या मिलेगा

iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का LTPO Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। अगर कैमरे की बात करें, तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP + 12MP + 48MP कैमरा है। सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें 3,582mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W वायर्ड, 15W वायरलेस और 4.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Cyber Fraud In India
Previous Story

Cyber Fraud के मामले बढ़े, अबतक लोगों ने गवाएं 107 करोड़

internet
Next Story

2.4 GHz और 5 GHz बैंड में क्या अंतर? जानें किसमें चलेगा तेज इंटरनेट

Latest from Gadgets

Don't Miss