Apple ने दावा किया कि मैसेज कंटेट डिवाइस से बाहर नहीं जाती क्योंकि अनुरोध को पूरा करना आवश्यक नहीं है।
Siri Data Leak Controversy : Apple ने बुधवार को एक बयान जारी कर Siri द्वारा संसाधित यूजर्स डेटा की सुरक्षा के लिए अपनी कमिटमेंट को रेखांकित किया। Apple का यह बयान एक मुकदमे के बाद आया है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि Apple ने Siri के साथ प्राइवेट बातचीत को रिकॉर्ड की और इसे एडवरटाइजर जैसे थर्डप पार्टी को बेच दिया। इस मामले में Apple कहा कि सिरी के साथ बातचीत के दौरान संसाधित डेटा का Apple द्वारा कभी भी यूज नहीं किया गया था।
क्या कहा Apple ने
Apple ने अपने पोस्ट में कहा कि उसके प्रोडक्ट्स और फीचर्स प्राइवेसी टेक्नोलॉजी, डेटा न्यूनीकरण, ऑन-डिवाइस इंटेलिजेंस और ट्रांसपेरेंसी के सिद्धांतों पर आधारित हैं। कंपनी ने चल रहे मुकदमे पर कोई भी सीधे कमेंटे नहीं किया, लेकिन शिकायतकर्ताओं द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि Apple ने कभी भी मार्केटिंग प्रोफाइल बनाने के लिए Siri डेटा का यूज नहीं किया है, न ही इसे कोई ऐड के लिए यूज कराया है और न ही इसे किसी को बेचा है। हम Siri को और भी अधिक सेफ बनाने के लिए लगातार टेक्नोलॉजी विकसित कर रहे हैं और ऐसा करना जारी रखेंगे।
क्या है Apple का दावा
Apple ने कहा कि Siri को यूजर डेटा की सेफ्टी के लिए डिजाइन किया गया है। Siri डिवाइस पर ही अधिकतर प्रोसेसिंग करता है। यानी कि मैसेज पढ़ना और विजेट्स या फिर Siri सर्च के जरिए कोई सुझाव देना।
Apple ने दावा किया कि मैसेज कंटेट डिवाइस से बाहर नहीं जाती है क्योंकि अनुरोध को पूरा करना जरूरी नहीं है। ऑडियो बातचीत सिर्फ तभी रिकॉर्ड की जाती है जब यूजर Siri को बेहतर बनाने के लिए इसे शेयर करना चुनता है।