कंपनी ने AirTag पैकेजिंग पर एक चेतावनी जारी किया है, जिसमें माता-पिता को इसकी कॉइन-सेल बैटरी को बच्चों से दूर रखने की सलाह दी गई है।
Apple AirTag Warning: दुनियाभर में ऐसे लाखों यूजर्स हैं जो Apple के प्रोडक्ट का यूज करते हैं। बता दें कि Apple के iPhone से लेकर AirTag तक सभी प्रोडक्ट काफी पॉपुलर हैं। Apple अपनी हाई सिक्योरिटी सर्विसेज के लिए काफी पसंद की जाती है। हालांकि, कंपनी ने हाल ही में Apple के AirTag ट्रैकिंग डिवाइस को लेकर अलर्ट किया है। कंपनी ने कहा है कि यह डिवाइस बच्चों के लिए खतरा है। यूएस कंज्यूमर प्रोडक्ट सेफ्टी कमीशन ने घोषणा की है कि Apple अब AirTag पैकेजिंग पर एक चेतावनी लगाएगा, जिसमें पैरेंट्स को इसकी कॉइन-सेल बैटरी को बच्चों से दूर रखने की सलाह दी जाएगी। CPSC ने यह भी कहा कि अगर बच्चे इसे निगल लेते हैं, तो इससे उन्हें गंभीर नुकसान या उनकी मौत भी हो सकती है।
क्या कहना है CPSC का
CPSC ने एक नोटिस जारी किया है, जिसमें दावा किया गया है कि Apple ने Reason’s कानून के तहत चेतावनी लेबल नियमों का उल्लंघन किया है। इस कानून के तहत बच्चों को उन्हें निगलने के जोखिम से बचाने के लिए बटन या कॉइन बैटरी वाले उत्पादों पर सुरक्षा लेबल और परफॉर्मेंस स्टैंडर्ड को रखना आवश्यक है।
CPSC ने इस मामले में कहा है कि Apple के AirTag ने इसमें लिथियम कॉइन सेल बैटरी को सेफ रखने के लिए परफॉर्मेंस स्टैंडर्ड को पूरा किया है। हालांकि, 19 मार्च 2024 के बाद आयात की गई यूनिट में Reason’s कानून के अनुसार बैटरी से जुड़े गंभीर जोखिमों के बारे में आवश्यक ऑन-प्रोडक्ट और ऑन-बॉक्स चेतावनियां नहीं थीं। अगर इन छोटी बैटरियों को बच्चों की पहुंच से दूर नहीं रखा जाता है, तो यह गंभीर समस्या पैदा कर सकती हैं।
AirTag पर अब आएगी चेतावनी
Apple ने अब AirTag बैटरी कम्पार्टमेंट के अंदर एक चेतावनी सिंबल जोड़ा है और इसकी पैकेजिंग को आवश्यक चेतावनियों के साथ अपडेट किया है। Find My ऐप अब AirTag बैटरी को बदलते समय बटन और कॉइन सेल बैटरी के खतरों के बारे में भी यूजर्स को चेतावनी देता है।
पता चला है कि Apple इस साल लंबी रेंज के साथ अपनी अगली पीढ़ी के AirTag 2 को लॉन्च कर सकता है। नया AirTag Apple की अगली पीढ़ी के अल्ट्रा वाइड बैंड चिप के साथ आ सकता है। चिप को पिछले साल iPhone 15 और Apple Watch Ultra 2 के साथ पेश किया गया था।