Avatar: Fire and Ash में AI नहीं, असली एक्टर्स की मेहनत है असली ताकत

5 mins read
5 views
Avatar-Fire-and-Ash
December 4, 2025

James Cameron: हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक James Cameron ने अपनी आने वाली फिल्म Avatar: Fire and Ash को लेकर साफ किया है कि इस फिल्म में जनरेटिव AI का कोई इस्तेमाल नहीं हुआ है। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि दर्शकों को यह न लगे कि फिल्म के किरदार AI द्वारा बनाए गए हैं। कैमरन के अनुसार, परफॉर्मेंस कैप्चर पूरी तरह से मानवीय कला है, जिसमें कलाकारों की शारीरिक मेहनत और भावनाएं मुख्य भूमिका निभाती हैं।

Avatar: Fire and Ash में AI नहीं, बल्कि असली एक्टर्स की मेहनत और भावनाएं प्रमुख हैं। जानें परफॉर्मेंस कैप्चर और AI के इस्तेमाल के बारे में।

AI कलाकारों की जगह नहीं ले सकता

कैमरन ने कहा कि उन्हें AI तकनीक से कोई समस्या नहीं है, लेकिन वह इस बात को लेकर चिंतित हैं कि लोग यह सोचने लगें कि AI कलाकारों की जगह ले सकता है। उनका मानना है कि हॉलीवुड में यह जरूरी है कि अभिनेताओं की मेहनत और कला को सुरक्षित रखा जाए, ताकि कहानी और अभिनय दोनों जीवंत बने रहें।

जो सल्डाना का परफॉर्मेंस कैप्चर अनुभव

Avatar की किरदार Neytiri निभाने वाली ज़ो सल्डाना ने परफॉर्मेंस कैप्चर को एक कठिन और मेहनत वाला काम बताया। इसके लिए उन्हें भारी शारीरिक ट्रेनिंग, पानी के अंदर अभ्यास, भाषाओं का अध्ययन और स्टंट टीम के साथ लंबा समय बिताना पड़ता है। सल्डाना के अनुसार, यह तकनीक केवल कलाकार की एक्टिंग को बेहतर दिखाती है, उसे बदलती नहीं है। कैमरन का भी मानना है कि सल्डाना का अभिनय अवॉर्ड योग्य है और CG किरदारों की वजह से इसे कमतर नहीं आंकना चाहिए।

READ MORE: मोबाइल गेमिंग को नई उड़ान देने आया भारतीय स्टूडियो Ginger Games

AI का इस्तेमाल VFX तक सीमित

कैमरन ने कहा कि AI जनरेटेड एक्टर्स डरावने हैं और वे कभी ऐसे डिजिटल कलाकार नहीं बनाएंगे। हालांकि, AI का इस्तेमाल VFX में किया जा सकता है। AI से फिल्म बनाने की प्रक्रिया तेज़ होती है और लागत भी कम होती है, लेकिन यह कलाकारों को बदलने का काम नहीं करता।

READ MORE: Google और Epic Games ने ऐप स्टोर में बदलाव पर किया समझौता

AI स्क्रिप्ट नहीं लिख सकता

कहानी लेखन में AI का इस्तेमाल कैमरन के अनुसार असंभव है। उन्होंने कहा कि कहानी वही लिख सकता है जिसने जीवन के अनुभव देखे और महसूस किए हों। AI अनुभव और भावनात्मक समझ पैदा नहीं कर सकता, इसलिए कहानी और चरित्र की गहराई केवल इंसानों से ही आती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

संचार मंत्रालय ने बदला फैसला, Sanchar Saathi ऐप अनिवार्य नहीं
Previous Story

संचार मंत्रालय ने बदला फैसला, Sanchar Saathi ऐप अनिवार्य नहीं

Latest from Entertainment

JioHotstar में AI क्रांति: Riya वॉइस असिस्टेंट और इमर्सिव क्रिकेट मोड से अब कंटेंट का नया मज़ा!

JioHotstar में AI क्रांति: Riya वॉइस असिस्टेंट और इमर्सिव क्रिकेट मोड से अब कंटेंट का नया मज़ा!

AI वॉइस क्लोनिंग और MaxView 3.0 के साथ JioHotstar लाए इमर्सिव क्रिकेट एक्सपीरियंस, हर कैमरा एंगल और लाइव हाइलाइट्स का मज़ा।  Riya Voice Assistant:

Don't Miss