दोनों की यह मीटिंग सिर्फ फोटो खिंचवाने कि लिए नहीं हुई है, बल्कि दोनों ने ‘Secret Mountain’ प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत हुई है।
AR Rahman: देश में AI और म्यूजिक को लेकर एक नई चर्चा शुरू हो गई है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सिंगर AR Rahman और Open AI के CEO सैम ऑल्टमैन की मुलाकात हुई है। दोनों की यह मुलाकात सैन फ्रांसिस्को में हुई है। सोशल मीडिया पर दोनों की यह मीटिंग काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। बता दें कि दोनों की यह मीटिंग काफी अहम है, बल्कि दोनों ने ‘Secret Mountain’ प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत हुई है।
क्या है ‘Secret Mountain’?
‘Secret Mountain’ एक वर्चुअल ग्लोबल बैंड और AI पावर्ड स्टोरीटेलिंग प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट को 2024 से सिंगर AR Rahman चुपचाप तैयार कर रहे थे। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 5 मिनट के ऐनिमेटेड वीडियो के जरिए की गई थी। इस वीडियो में एक जादुई दुनया दिखाया गया है। इसमें म्यूजिक के जरिए बना हुआ कैरेक्टर्स हैं। इसमें मेन किरदार लूना का है, जो संगीत से भरी एक काल्पनिक दुनिया में पहुंच जाती है। इस वर्ल्ड में हर कैरेक्टर अलग-अलग संस्कृति और संगीत को दर्शाता है।
रहमान ने इस प्रोजेक्ट को ग्लोबल बैंड बताया है। इसमें AI के हेल्प से फोकटेल्स, म्यूज़िक और कल्चर को जोड़ने की कोशिश की जा रही है।
It was a pleasure meet @sama at his office …we discussed “Secret Mountain”, our virtual global band, and to empower and uplift Indian minds to use AI tools to address generational challenges and lead the way forward.
EPI
@chatgptindia @OpenAI #arrimmersiveentertainment… pic.twitter.com/ny16ogrqFk— A.R.Rahman (@arrahman) July 24, 2025
सैम ऑल्टमैन और Perplexity AI से भी हुई मुलाकात
रहमान ने इस मीटिंग की जानकारी खुद X पर दी है। उन्होंने सैम ऑल्टमैन के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमने ‘Secret Mountain’, हमारे वर्चुअल ग्लोबल बैंड और भारतीय युवाओं को AI के जरिए सशक्त बनाने को लेकर बातचीत की।
इसके अलावा रहमान ने अमेरिका दौरे के दौरान AI स्टार्टअप Perplexity AI के ऑफिस का भी दौरा किया। इसके साथ ही वह कंपनी के CEO अरविंद श्रीनिवास से भी मिले, जिसकी जानकारी उन्होंने X पर दी है।
Great hosting @arrahman at @perplexity_ai office today with live demos of Comet browser, and his upcoming project “Secret Mountain”. pic.twitter.com/1MNiLzdGas
— Aravind Srinivas (@AravSrinivas) July 25, 2025
क्या आने वाला है आगे?
अभी ‘Secret Mountain’ के लॉन्च या किसी डील को लेकर कोई चर्चा नहीं है, लेकिन उनकी इस मुलाकात से यह बात साबित होती है कि वह इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी गंभीर हैं। वह AI का यूज सिर्फ म्यूजिक कंपोज करने के लिए नहीं, बल्कि कहानियां सुनाने और एक नया क्रिएटिव प्लेटफॉर्म खड़ा करने के लिए भी कर रहे हैं।