सैम ऑल्टमैन और अरविंद श्रीनिवास से मिले AR Rahman, क्या है इस मीटिंग का राज

5 mins read
54 views
सैम ऑल्टमैन और अरविंद श्रीनिवास से मिले AR Rahman, क्या है इस मीटिंग का राज
July 25, 2025

दोनों की यह मीटिंग सिर्फ फोटो खिंचवाने कि लिए नहीं हुई है, बल्कि दोनों ने Secret Mountain’ प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत हुई है 

AR Rahman: देश में AI और म्यूजिक को लेकर एक नई चर्चा शुरू हो गई है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सिंगर AR Rahman और Open AI  के CEO सैम ऑल्टमैन की मुलाकात हुई है। दोनों की यह मुलाकात सैन फ्रांसिस्को में हुई है। सोशल मीडिया पर दोनों की यह मीटिंग काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। बता दें कि दोनों की यह मीटिंग काफी अहम है, बल्कि दोनों ने ‘Secret Mountain’ प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत हुई है 

क्या है ‘Secret Mountain’? 

‘Secret Mountain’ एक वर्चुअल ग्लोबल बैंड और AI पावर्ड स्टोरीटेलिंग प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट को 2024 से सिंगर AR Rahman चुपचाप तैयार कर रहे थे। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 5 मिनट के ऐनिमेटेड वीडियो के जरिए की गई थी। इस वीडियो में एक जादुई दुनया दिखाया गया है। इसमें म्यूजिक के जरिए बना हुआ कैरेक्टर्स हैं। इसमें मेन किरदार लूना का है, जो संगीत से भरी एक काल्पनिक दुनिया में पहुंच जाती है। इस वर्ल्ड में हर कैरेक्टर अलग-अलग संस्कृति और संगीत को दर्शाता है। 

रहमान ने इस प्रोजेक्ट को ग्लोबल बैंड बताया है। इसमें AI के हेल्प से फोकटेल्स, म्यूज़िक और कल्चर को जोड़ने की कोशिश की जा रही है।  

 

सैम ऑल्टमैन और Perplexity AI से भी हुई मुलाकात 

रहमान ने इस मीटिंग की जानकारी खुद X पर दी है। उन्होंने सैम ऑल्टमैन के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमने ‘Secret Mountain’, हमारे वर्चुअल ग्लोबल बैंड और भारतीय युवाओं को AI के जरिए सशक्त बनाने को लेकर बातचीत की। 

इसके अलावा रहमान ने अमेरिका दौरे के दौरान AI स्टार्टअप Perplexity AI के ऑफिस का भी दौरा किया। इसके साथ ही वह कंपनी के CEO अरविंद श्रीनिवास से भी मिले, जिसकी जानकारी उन्होंने X पर दी है।  

क्या आने वाला है आगे? 

अभी ‘Secret Mountain’ के लॉन्च या किसी डील को लेकर कोई चर्चा नहीं है, लेकिन उनकी इस मुलाकात से यह बात साबित होती है कि वह इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी गंभीर हैं। वह AI का यूज सिर्फ म्यूजिक कंपोज करने के लिए नहीं, बल्कि कहानियां सुनाने और एक नया क्रिएटिव प्लेटफॉर्म खड़ा करने के लिए भी कर रहे हैं। 

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/chatgpt-update-gpt-4o-rollback-sam-altman-said-goodbye/ 

https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/sam-altman-will-launch-new-app-compete-with-elon-musk/ 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

भारत में बैन हुए ULLU- ALTT समेत 25 ऐप्स और वेबसाइट, सामने आई लिस्ट
Previous Story

भारत में बैन हुए ULLU- ALTT समेत 25 ऐप्स और वेबसाइट, सामने आई लिस्ट

मेरा दिल बहुत... 9,000 कर्मचारी को निकलाने के बाद सत्या नडेला का इमोशनल मैसेज
Next Story

मेरा दिल बहुत… 9,000 कर्मचारी को निकलाने के बाद सत्या नडेला का इमोशनल मैसेज

Latest from Entertainment

Don't Miss