महाराष्ट्र साइबर सेल ने फेक न्यूज के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाते हुए 83 अपराधियों की पहचान कर ली है।
Operation Sindoor: महाराष्ट्र साइबर सेल ने फेक न्यूज के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम से चलाए गए इस अभियान में साइबर टीम ने 83 लोगों की पहचान की है, जो सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ झूठी और भ्रामक खबरें फैला रहे थे।
क्या-क्या है अफवाह
इन अफवाहों में ब्रह्मोस मिसाइल हमले की झूठी खबर, एयर फोर्स स्टेशन पर कब्जे की अफवाह, और कई शहरों में ब्लैकआउट जैसी बातें शामिल थीं। इनका मकसद देश में डर का माहौल बनाना और जनता को गुमराह करना था।
पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी
महाराष्ट्र साइबर विभाग का यह अभियान फेक न्यूज फैलाने वालों को एक साफ संदेश देता है कि अब इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। अधिकारियों ने साफ किया है कि इन सभी मामलों में आगे कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम देश की सुरक्षा और जनता की सही जानकारी तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए बेहद जरूरी है। यह अभियान एक सख्त संदेश है कि देश के खिलाफ फेक न्यूज फैलाना अब आसानी से नहीं बचेगा।
क्या है ऑपरेशन सिंदूर
बता दें कि भारत ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को सटीक निशाना बनाकर तबाह कर दिया। इस कार्रवाई में भारत ने एक बेहद खास और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का यूज किया। इस टेक्नोलॉजी का नाम Loitering Munition है।