AI बना ठगों का नया हथियार! जानिए क्या है AI Voice Scam

6 mins read
47 views
cyber police
April 29, 2025

AI टेक्नोलॉजी ने जहां कई काम आसान कर दिए हैं, वहीं अब यह जालसाजों के लिए नया रास्ता बन गया है।

AI Voice Scam: अब ठगों के पास नया हथियार आ गया है AI। इसकी हेल्प से वह आपकी आवाज को कुछ ही सेकंड में कॉपी कर सकते हैं और आपको या आपके परिवार वालों को फंसा सकते हैं। ऐसे में कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां लोग अपनों की नकली आवाज सुनकर फर्जी इमरजेंसी में फंस जाते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं।

AI से कैसे चुराई जाती है आवाज?

आजकल हम सभी सोशल मीडिया पर वीडियो या वॉयस मेसेज शेयर करते हैं। मीडिया रिपोर्ट बताती है कि ठगों को आपकी आवाज की नकल करने के लिए सिर्फ तीन सेकंड का ऑडियो क्लिप चाहिए। इसके बाद वह AI टूल्स की हेल्प से आपकी आवाज की हूबहू कॉपी बना लेते हैं। फिर इसी नकली आवाज का यूज करके वह आपको कॉल करते हैं, इमरजेंसी का बहाना बनाते हैं और पैसे मांगते हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि नकली आवाज इतनी असली लगती है कि पहचान पाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए अब अलर्ट रहना पहले से भी ज्यादा जरूरी हो गया है।

AI से होने वाली नई ठगी से कैसे फंसते हैं लोग?

आजकल ठग AI की हेल्प से आपकी आवाज की हूबहू नकल कर लेते हैं। फिर वह आपको या आपके परिवार को कॉल करते हैं। अक्सर वह खुद को आपका बेटा, बेटी, दोस्त या रिश्तेदार बताकर पेश करते हैं। फोन पर घबराई हुई आवाज में बताते हैं कि वह किसी बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं और तुरंत मदद चाहिए। कई बार ठग खुद को पुलिस अधिकारी बताकर भी डराने की कोशिश करते हैं और कहते हैं कि आपके करीबी को गिरफ्तार कर लिया गया है। डर के माहौल में लोग बिना ज्यादा सोचे-समझे पैसे भेज देते हैं और ठगी का शिकार बन जाते हैं।

भारत में भी बढ़ रहे हैं ऐसे केस

ये ठगी अब सिर्फ अमेरिका तक सीमित नहीं रही। भारत में भी कई मामले सामने आए हैं, जहां लोग अपनों की नकली आवाज सुनकर लाखों रुपये गवां बैठे। बुजुर्ग लोग इस ठगी का सबसे आसान निशाना बन रहे हैं, क्योंकि वह आवाज में फर्क पकड़ नहीं पाते।

कैसे बचें इस नए तरीके की ठगी से?

  • अगर कोई आपको किसी मुसीबत भरी कॉल करे, तो घबराएं नहीं।
  • पहले उस व्यक्ति से सीधे संपर्क करें, किसी दूसरे नंबर से कॉल करके सच्चाई जानें।
  • AI से बनी नकली आवाजें अक्सर थोड़ी अलग या रोबोट जैसी लगती हैं। बातचीत को थोड़ा लंबा खींचें, गलतफहमी पकड़ में आ सकती है।
  • अगर शक हो तो पैसे भेजने से पहले सोचें और परिवार या दोस्तों से सलाह लें।
  • अगर ठगी हो जाए, तो बिना देर किए पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Neuralink
Previous Story

एलन मस्क का दावा, 5 साल में इंसानों से बेहतर करेंगे ऑपरेशन

google pay
Next Story

UPI क्यों हो रहा फेल? वित्त मंत्री ने अधिकारियों से की पूछताछ

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss