हैकिंग से बचना है तो एक्टिवेट करें Google का ये पावरफुल फीचर

4 mins read
57 views
cyber crime
May 5, 2025

अगर आप भी अपने Google अकाउंट को हैक होने से बचाना चाहते हैं तो Google का नया प्रोग्राम आपकी मदद करेगा।

Advanced Protection Program: आजकल साइबर हमलों और अकाउंट हैक होने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। क्रिमिनल्स मासूमों को नए नए तरीके अपनाकर उन्हें लूटने का काम आराम से कर लेते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए Google ने Advanced Protection Program लॉन्च किया है। यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है, जिनका ऑनलाइन डेटा बहुत सेंसेटिव होता है। जैसे पत्रकार, नेता, सरकारी अफसर, एक्टिविस्ट, या फिर सेलिब्रिटीज।

क्या है Google Advanced Protection Program?

यह प्रोग्राम Google अकाउंट्स जैसे कि Gmail, Drive, Photos और दूसरे सर्विसेज को एक्सट्रा सिक्योरिटी देता है। यह जेनेरल पासवर्ड और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन से कहीं ज्यादा सुरक्षित तरीका है।

इसके क्या फायदे हैं?

  • मजबूत लॉगिन सुरक्षा: लॉगिन करने के लिए Security Key की आवश्यकता होती है।
  • फिशिंग से सुरक्षा: यह नकली वेबसाइटों या ईमेल से आने वाले फिशिंग हमलों से बचाता है।
  • अनजान ऐप्स को ब्लॉक करना: यह उन थर्ड-पार्टी ऐप्स को ब्लॉक करता है, जो आपके डेटा तक पहुंचना चाहते हैं, लेकिन सुरक्षित नहीं हैं।
  • रिकवरी प्रक्रिया सख्त है: भले ही आप पासवर्ड भूल गए हों, लेकिन रिकवरी प्रक्रिया सामान्य अकाउंट्स की तुलना में अधिक सुरक्षित है।

Google Advanced Protection फीचर कैसे ऑन करें?

अगर आप चाहते हैं कि आपका Google अकाउंट पूरी तरह सुरक्षित रहे, तो Google Advanced Protection Program आपके लिए एक शानदार ऑप्शन है। इसे ऑन करने के लिए आप इन टिप्स को फॉल कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने फोन या कंप्यूटर में https://landing.google.com/advancedprotection/वेबसाइट पर जाएं।
  • Google अकाउंट से साइन इन करें।
  • साइट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और Security Key (एक USB या Bluetooth डिवाइस) खरीदें।
  • इसके बाद उस Security Key को अपने अकाउंट से कनेक्ट करें और सेटअप पूरा करें।
  • एक बार सेटअप पूरा होने के बाद आपका अकाउंट एडवांस प्रोटेक्शन मोड में आ जाएगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

OBC
Previous Story

AI ने बताया caste census से किसे होगा फायदा और किसे नुकसान

iPhone 18 Fold
Next Story

Apple लवर्स के लिए अच्छी खबर, 6 नए iPhone मॉडल होंगे लॉन्च

Latest from Cybersecurity

Don't Miss