ऐसा कर के कहीं आप भी तो नहीं कर रहें साइबर क्राइम?

4 mins read
54 views
cyber crime
December 23, 2024

कई लोग ऐसे होते हैं जो दूसरे व्यक्ति से बात करते समय हर कॉल को रिकॉर्ड कर लेते हैं, लेकिन 90 प्रतिशत लोगों को यह नहीं पता कि ऐसा करने से उन्हें जेल भी हो सकती है।

Cyber Crime: एक दूसरे से जुड़े रहने के लिए अक्सर कॉल और मैसेज का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कई लोगों की आदत होती है कि कॉल लगते ही रिकॉर्डिंग बटन ऑन कर देते हैं, जिससे पूरी कॉल रिकॉर्ड हो जाती है। 90 फीसदी लोगों को इस बात का अंदाजा भी नहीं होता कि जाने-अनजाने में वे दूसरों के खिलाफ साइबर क्राइम कर रहे हैं।

भले ही कॉल रिकर्ड करने की आपकी आदत हो, लेकिन जाने-अनजाने में आप भी दूसरों के साथ साइबर क्राइम कर रहे हैं और आपको इसकी जानकारी भी नहीं है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

हो सकती है कार्रवाई

अगर आप दूसरे व्यक्ति की अनुमति के बिना उनका कॉल रिकॉर्ड करते हैं तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है क्योंकि ऐसा करना निजता के अधिकार का उल्लंघन माना जाएगा। ऐसे में अगर आप पकड़े जाते हैं तो पुलिस आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।

ज्यादातर नए स्मार्टफोन में कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर मौजूद होता है, लेकिन कोई व्यक्ति कॉल रिकॉर्डिंग का बटन दबाता है, तो दूसरे व्यक्ति को एक आवाज सुनाई देती है कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है। इस आवाज को सुनकर दूसरे व्यक्ति को पता चल जाता है कि आप कॉल रिकॉर्ड कर रहे हैं।

नए फोन में आने वाले फीचर के साथ ना करें छेड़छाड़

कई पुराने फोन ऐसे हैं जिनमें ये आवाज सुनाई नहीं देती, अगर आपके पास नया फोन है और आप उसमें आवाज को बंद करने का कोई तरीका ढूंढ भी लेते हैं तो भी आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। किसी की इजाजत के बिना कॉल रिकॉर्ड करना मौलिक अधिकारों का उल्लंघन माना जाता है, अगर आप ऐसा करते पकड़े गए तो रिपोर्ट्स के मुताबिक आपको जेल भी जाना पड़ सकता है और आपको सजा भी हो सकती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Elon Musk
Previous Story

भारतीयों को बड़ा झटका! X ने बढ़ाई अपनी प्रीमियम फीस

Apple
Next Story

Apple के इस डिवाइस से दोगुना होगी आपके घर की सुरक्षा

Latest from Cybersecurity

Don't Miss