ट्रंप के क्रिप्टो सलाहकार ने CLARITY Act पास करने की दी सलाह

7 mins read
1 views
ट्रंप के क्रिप्टो सलाहकार ने CLARITY Act पास करने की दी सलाह
January 21, 2026

Donald Trump Crypto Advisor: क्रिप्टो मार्केट इस समय एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है। हाल ही में पैट्रिक विट ने X पर कहा कि क्रिप्टो मार्केट स्ट्रक्चर बिल को जल्द पास करना बेहद जरूरी है। उनके अनुसार, क्रिप्टो मार्केट स्ट्रक्चर बिल आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि एक बहु खर्ब डॉलर की इंडस्ट्री बिना स्पष्ट नियमों के लंबे समय तक नहीं चल सकती।

क्रिप्टो मार्केट में बड़ा मोड़, पैट्रिक विट ने CLARITY Act को जल्द पास करने की अपील की। स्टेबलकॉइन यील्ड और DeFi प्लेटफॉर्म्स पर नए नियमों का खुलासा।

बिल जल्द पास करना क्यों जरूरी है?

विट ने कहा कि अगर बिल अब पास किया जाए तो भविष्य में आने वाले और कड़े नियमों से बचा जा सकता है। उन्होंने लिखा कि आप CLARITY Act के हर हिस्से को पसंद नहीं करेंगे, लेकिन मैं गारंटी देता हूं कि भविष्य में डेमोक्रेटिक वर्जन उससे भी ज्यादा कठोर होगा।

बिल की मुख्य विशेषताएं

हाल ही में सेंटर बैंकिंग कमिटी ने क्रिप्टो मार्केट स्ट्रक्चर बिल का ड्राफ्ट तैयार किया। यह बिल स्टेबलकॉइन्स, टोकनाइज्ड सिक्योरिटीज और DeFi प्लेटफॉर्म्स पर ध्यान केंद्रित करता है। सबसे अहम प्रावधान है स्टेबलकॉइन पर मिलने वाली यील्ड पर सीमा। बिल के अनुसार, यूजर्स केवल तभी रिवॉर्ड कमा सकते हैं जब वे स्टेकिंग, लिक्विडिटी देना, कॉलैटरल पोस्ट करना या गवर्नेंस में भाग लेना जैसे काम करें।

इस नियम से बैंकों को फायदा होगा क्योंकि उनका कहना है कि यील्ड देने वाले स्टेबलकॉइन्स अनरेगुलेटेड डिपॉजिट्स जैसे हैं, लेकिन क्रिप्टो कंपनियों के लिए यह स्टेबलकॉइन्स की वृद्धि को सीमित करता है। यूजर्स के लिए यह याद दिलाता है कि स्टेबलकॉइन्स मुख्य रूप से पेमेंट और सेटलमेंट के लिए हैं, बचत के लिए नहीं।

READ MORE: DWF Labs का 75 मिलियन डॉलर का धमाकेदार DeFi फंड लॉन्च!

इंडस्ट्री की चिंता और Coinbase का रुख

हाल ही में Coinbase ने CLARITY Act का समर्थन वापस ले लिया है। CEO ब्रायन आर्मस्ट्रांग का कहना है कि बिल के कुछ हिस्से टोकनाइज्ड स्टॉक्स पर प्रतिबंध, DeFi प्लेटफॉर्म्स की सीमाएं और CFTC की निगरानी को कमजोर करना शामिल कर सकते हैं। व्हाइट हाउस ने Coinbase के कदम को ‘रग पुल’ बताया और चेतावनी दी कि अगर कंपनी स्टेबलकॉइन यील्ड समझौते पर नहीं आएगी, तो राजनीतिक समर्थन वापस लिया जा सकता है।

READ MORE: Solana का USX स्टेबलकॉइन गिरा 0.8 डॉलर, मार्केट में तरलता की चिंताएं बढ़ीं

क्रिप्टो यूजर्स ने भी चेतावनी दी है कि बिल जल्दी पास करने से बड़े खिलाड़ियों के लिए ही फायदे वाले नियम फिक्स हो सकते हैं। एक X यूजर ने लिखा, क्रिप्टो कोई लॉबिंग कैटेगरी नहीं है, यह उभरती हुई इंफ्रास्ट्रक्चर है। एक अन्य यूजर ने सुझाव दिया कि Coinbase USDC रिवॉर्ड के लिए ऑप्ट-इन सिस्टम रख सकता है, बिना इसे पेमेंट रेल से जोड़ें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Apple Pay भारत में लॉन्च, iPhone की डिजिटल पेमेंट सेवा की तैयारी
Previous Story

Apple Pay भारत में लॉन्च, iPhone की डिजिटल पेमेंट सेवा की तैयारी

Latest from Cryptocurrency

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

South Korea Crypto Crime: दक्षिण कोरिया की कस्टम एजेंसी Korea Customs Service ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है।

Don't Miss