BNB Chain पर Meme Coin रैली: कुछ निवेशकों को भारी फायदा, कुछ को नुकसान

6 mins read
23 views
BNB Chain पर Meme Coin रैली: कुछ निवेशकों को भारी फायदा, कुछ को नुकसान
October 9, 2025

Binance Life Token:  BNB Chain पर हाल ही में एक बड़ी Meme Coin रैली देखने को मिली है जिसमें निवेशकों ने बहुत बड़े लाभ कमाए हैं, लेकिन कुछ ने बड़े नुकसान झेले। इस रैली का केंद्र Binance Life टोकन रहा जिसने कम समय में अपनी कीमत में बड़ा उछाल दिखाया।

BNB Chain पर Binance Life की Meme Coin रैली ने निवेशकों को अलग-अलग परिणाम दिए।  कुछ को भारी मुनाफा और कुछ को बड़ा नुकसान हुआ। क्रिप्टो बाजार में यह घटना चर्चा में है।

एक निवेशक का भारी नुकसान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक क्रिप्टो ट्रेडर ने 22.1 मिलियन Binance Life टोकन सिर्फ 23,000 डॉलर में बेच दिए, जबकि सिर्फ एक घंटे बाद इस टोकन का मूल्य 10 मिलियन डॉलर से ऊपर पहुंच गया। यानी कि इस निवेशक ने एक बड़े मुनाफे का मौका खो दिया।

कुछ निवेशकों ने बनाया खासी कमाई

इस रैली में कुछ निवेशकों को अपार लाभ मिला है।

  • एक वॉलेट ने 3,500 डॉलर का निवेश करके तीन दिनों में इसे 7.9 मिलियन डॉलर में बदल दिया, जो 2,000 गुना से अधिक लाभ है। इस निवेशक ने 19.8 मिलियन टोकन खरीदे थे और अभी भी 18.5 मिलियन टोकन रखते हैं।
  • एक और निवेशक ने 10 मिलियन टोकन सिर्फ 6,000 डॉलर में खरीदे और दो दिनों में इसकी कीमत 1.6 मिलियन डॉलर तक पहुँच गई।

एक अन्य निवेशक ने 120,000 डॉलर का निवेश करके 1.4 मिलियन डॉलर कमाए।

READ MORE: माइकल सैलर ने MrBeast को क्यों कहा ‘Buy Bitcoin’…?

BNB Chain पर ‘मेम सीजन’ की शुरुआत

इस BNB meme season में अब तक 100,000 से अधिक ऑन-चेन ट्रेडर्स शामिल हुए हैं, जिनमें करीब 70% निवेशकों को लाभ हुआ है। DEXScreener के आंकड़े बताते हैं कि फेमस टोकन सिर्फ 24 घंटे में 335 मिलियन डॉलर का ट्रेडिंग वॉल्यूम हुआ। Binance के संस्थापक ने इस रैली पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि BNB meme season! मुझे उम्मीद नहीं थी… लेकिन यह बहुत रोमांचक है।

बड़े निवेशक और भविष्य की संभावना

CEA Industries ने घोषणा की है कि उसके पास अब 480,000 BNB टोकन हैं, जिनकी कीमत लगभग 624 मिलियन डॉलर है। यह दर्शाता है कि बड़े संस्थागत निवेशक भी अब BNB इकोसिस्टम में भरोसा दिखा रहे हैं।

READ MORE: Binance में Gillian Lynch की एंट्री, Crypto में लेंगी बड़ा बदलाव!

इस तरह, Binance Life रैली ने एक बार फिर दिखाया है कि क्रिप्टो बाजार में अवसर और जोखिम दोनों बहुत तेजी से बदलते हैं। जहां कुछ निवेशक बहुत जल्दी बड़े मुनाफे में शामिल हो जाते हैं, वहीं कुछ एक पल में अवसर खो देते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

गूगल का Nano Banana टूल जल्द Google Lens में आएगा
Previous Story

गूगल का Nano Banana टूल जल्द Google Lens में आएगा

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss