2026 में Solana की दमदार एंट्री, रियल-वर्ल्ड एसेट्स में तेज बढ़त

8 mins read
1 views
2026 में Solana की दमदार एंट्री, रियल-वर्ल्ड एसेट्स में तेज बढ़त
January 3, 2026

Solana Blockchain News: 2026 की शुरुआत Solana के लिए काफी अहम मानी जा रही है। कभी मीमकॉइन और हाई रिस्क ट्रेडिंग के लिए पहचाना जाने वाला यह ब्लॉकचेन अब धीरे-धीरे एक भरोसेमंद और संस्थागत नेटवर्क की ओर बढ़ रहा है। खास तौर पर ‘रियल वर्ल्ड एसेट’ यानी असली दुनिया की संपत्तियों को ब्लॉकचेन से जोड़ने की रेस में Solana तेजी से आगे निकलता दिख रहा है।

Solana का RWA मार्केट तेजी से 1 बिलियन डॉलर के करीब पहुंच रहा है। BlackRock, Ondo और टोकनाइज्ड शेयरों की मौजूदगी के बावजूद SOL की कीमत क्यों पीछे है।

दिसंबर में RWA मार्केट ने दिखाई तेज बढ़त

RWA.xyz के आंकड़ों के मुताबिक, बीते साल दिसंबर में Solana के RWA मार्केट में 9.83% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कुल वैल्यू बढ़कर 874.28 मिलियन डॉलर पर पहुंच गई है। यह सिर्फ पैसों की बात नहीं है, बल्कि इसमें लोगों की भागीदारी भी बढ़ी है। RWA होल्ड करने वाले वॉलेट्स की संख्या 19.18% बढ़कर 1,27,054 हो गई है।

U.S. Treasury प्रोडक्ट्स का बड़ा योगदान

Solana के RWA इकोसिस्टम में सबसे ज्यादा हिस्सा U.S. Treasury-backed प्रोडक्ट्स का है। BlackRock USD Institutional Digital Liquidity Fund का मार्केट कैप करीब 255.4 मिलियन डॉलर है। वहीं, Ondo का U.S. Dollar Yield लगभग 175.8 मिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है। इसके अलावा, Solana पर अब टोकनाइज्ड शेयरों की भी अच्छी हलचल देखने को मिल रही है। Tesla के टोकनाइज्ड शेयर करीब 48.3 मिलियन डॉलर और Nvidia के टोकनाइज्ड शेयर लगभग 17.6 मिलियन डॉलर के मार्केट कैप पर हैं। इसके साथ ही संस्थागत वैकल्पिक फंड और अमेरिका के बाहर की सरकारी बॉन्ड्स भी Solana नेटवर्क पर जारी की जा रही हैं।

1 बिलियन डॉलर के करीब RWA, फिर भी SOL की कीमत कमजोर

Solana अब 1 बिलियन डॉलर RWA के आंकड़े के काफी करीब है। अगर यह स्तर पार हो जाता है, तो Solana इस मामले में तीसरे स्थान पर आ जाएगा। Ethereum के पास लगभग 12.3 बिलियन डॉलर RWA है। वहीं, BNB Chain के पास 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। इतनी मजबूत ग्रोथ के बावजूद SOL की कीमत अभी उम्मीद के मुताबिक नहीं बढ़ी है।

डाटा के अनुसार, 2026 की शुरुआत में SOL लगभग 127 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। यह 2025 के 190 डॉलर के स्तर से नीचे है और अपने ऑल टाइम हाई 294.3 डॉलर से करीब 57% कम है। इसी दौरान Bitcoin और Ether ने 2025 के अंत में नए हाई बनाए थे।

READ MORE: WLFI विवाद में फंसे जस्टिन सन, फ्रीज टोकन से 60 मिलियन डॉलर का नुकसान

रेगुलेशन से बदल सकती है तस्वीर

क्रिप्टो एसेट मैनेजर Bitwise का मानना है कि अगर 2026 में अमेरिका में CLARITY Act पास हो जाता है, तो Solana की कीमत नया ऑल टाइम हाई छू सकती है। इस कानून से टोकनाइजेशन और स्टेबलकॉइन से जुड़े नियम साफ होंगे। इससे Solana और Ethereum जैसे बड़े नेटवर्क को सीधा फायदा मिल सकता है।

संस्थागत भरोसा और ETF की मंजूरी

2025 के आखिरी महीनों में Solana के साथ संस्थागत जुड़ाव और मजबूत हुआ है। अक्टूबर में SEC ने स्पॉट Solana ETF को मंजूरी दी है। फिलहाल, ऐसे 6 ETF बाजार में हैं, जिनमें कुल मिलाकर लगभग 765 मिलियन डॉलर का इनफ्लो दर्ज किया गया है।

READ MORE: Elon Musk ने बदला Tesla का मिशन

Western Union और ऑनचेन रेवेन्यू

इसी दौरान Western Union ने घोषणा की है कि वह 2026 की पहली छमाही में Solana पर अपना स्टेबलकॉइन USDPT लॉन्च करेगा। कंपनी एक डिजिटल एसेट नेटवर्क बना रही है, जो डिजिटल मनी को रियल वर्ल्ड पेमेंट्स से जोड़ेगा। यह सेवा 200 से ज्यादा देशों में मौजूद इसके 150 मिलियन से अधिक ग्राहकों तक पहुंचेगी। DeFiLlama के अनुसार, पिछले 30 दिनों में Solana नेटवर्क पर ऐप्स ने 107 मिलियन डॉलर से ज्यादा का रेवेन्यू कमाया।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

tiktoker threatens elon musk ceo responds
Previous Story

‘Elon Musk जल्द मरने वाले हैं…, देखें Video

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss