Ripple ने Ctrl Alt के साथ पार्टनरशिप की है। मिडिल ईस्ट डायरेक्टर Reece Merrick ने इसकी तारीफ करते हुए इस पहल को आगे की सोच रखने वाला कदम बताया है।
Ripple and Ctrl Alt: Ripple ने दुबई के रियल एस्टेट सेक्टर को डिजिटल फर्म देने के लिए Ctrl Alt कंपनी के साथ पार्टनरशिप कर ली है। इस पार्टनरशिप का ऐलान कंपनी ने 16 जुलाई को की थी। अब यह यह दुबई लैंड डिपार्टमेंट की रियल एस्टेट टोकनाइजेशन प्रोजेक्ट का हिस्सा बन गया है। बता दें कि Ripple Crypto और Blockchain टेक्नोलॉजी की लीड कंपनियों में से एक है।
क्या है इस प्रोजेक्ट में?
इस डील के बाद Ctrl Alt इस प्रोजेक्ट के जरिए Ripple की सिक्योर डिजिटल एसेट्स कस्टडी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके दुबई में प्रॉपर्टी टाइटल डीड्स को टोकन के रूप में स्टोर करेगी। ये टोकन XRP Ledger (XRPL) नामक पब्लिक Blockchain पर जारी किए जाएंगे। यह पहली बार होगा जब किसी मिडिल ईस्ट सरकार ने पब्लिक Blockchain पर प्रॉपर्टी डीड्स को टोकनाइज किया है।
In partnership with Ctrl Alt and the Dubai @Land_Department, Ripple Custody will deliver scalable and secure storage for the Dubai Land Department’s tokenized real estate title deeds, which have been issued on the XRP Ledger – enabling fractional ownership, transparency, and…
— Ripple (@Ripple) July 16, 2025
क्या बोले Ripple के मिडिल ईस्ट डायरेक्टर
Ripple के मिडिल ईस्ट डायरेक्टर Reece Merrick ने इसकी तारीफ करते हुए इस पहल को आगे की सोच रखने वाला कदम बताया है। इसके साथ ही इसे दुबई को डिजिटल एसेट्स के क्षेत्र में एक उभरते ग्लोबल हब के रूप में सराहा है।
Ctrl Alt को मिला लाइसेंस
Ctrl Alt को हाल ही में दुबई की Virtual Assets Regulatory Authority से Virtual Asset Service Provider लाइसेंस मिला है। यह लाइसेंस मिलने के बाद Ctrl Alt अब वैलिड और सेफ्ली रियल-वर्ल्ड एसेट्स का टोकन जारी कर सकेगी और उनकी कस्टडी सेवाएं दे सकेगी। इस मामले में कंपनी के CEO Matt Ong ने कहा है कि यह पार्टनरशिप ज्यादा लोगों के लिए दुबई के रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट के अवसर खोलेगी।
READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/banking/belgium-kbc-bank-offer-crypto-bitcoin-ethereum-trading/
Ripple की यह पहली कस्टडी सेवा है
Ripple की यह UAE में पहली कस्टडी सेवा है। इससे पहले कंपनी को दुबई फाइनेंशियल सर्विसेज अथॉरिटी (DFSA) से लाइसेंस मिला था। कंपनी ने Zand Bank और Mamo जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की थी। इसके अलावा Ripple का खुद का स्टेबलकॉइन RLUSD भी अब दुबई के फाइनेंशियल जोन में मान्यता प्राप्त है।