Prysm बग से हिला Ethereum, 25% वैलिडेटर हुए ऑफलाइन

6 mins read
6 views
Prysm बग से हिला Ethereum, 25% वैलिडेटर हुए ऑफलाइन
December 5, 2025

Prysm bug Ethereum:  Ethereum नेटवर्क को 2025 में एक बड़ी तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा है, जब Prysm consensus client में आए बग ने वेलिडेटर भागीदारी को अचानक 25% तक गिरा दिया। यह गिरावट इतनी गंभीर थी कि नेटवर्क Finality खोने की सीमा के बेहद करीब पहुंच गया।

Ethereum नेटवर्क को 2025 में Prysm क्लाइंट बग की वजह से बड़ी परेशानी हुई। वेलिडेटर भागीदारी 25% गिर गई और नेटवर्क Finality खोने के करीब पहुंच गया।

Fusaka Upgrade के बाद Prysm में शुरू हुई दिक्कत

Ethereum का नया Fusaka Upgrade जैसे ही एक्टिव हुआ Prysm के लेटेस्ट वर्जन में एक गंभीर खामी सामने आई है। यह क्लाइंट पुरानी प्रमाणपत्र को प्रोसेस करते समय अनावश्यक पुराने स्टेट बनाता जा रहा था। इसकी वजह से Prysm लगातार भारी मात्रा में पुराना डेटा दोबारा चलाता रहा। यानी सिस्टम खुद ही इतने काम में उलझ गया कि आगे बढ़ ही नहीं पा रहा था।

Prysm डेवलपर Terence Tsao के अनुसार, इस बग ने कई ऑपरेटरों के नोड्स को हैंग कर दिया। डेवलपर्स ने तुरंत एक अस्थायी समाधान सुझाया। यूजर्स से कहा गया कि वे Prysm को इस फ्लैग के साथ रीस्टार्ट करें, वेलिडेटर क्लाइंट्स में किसी बदलाव की जरूरत नहीं थी।

नेटवर्क पर त्वरित असर

Beaconcha.in के अनुसार, Ethereum की वेलिडेटर भागीदारी एकदम से गिर गई।

  • Epoch 411,448 में voting participation घटकर 74.7% रह गई
  • Sync participation भी 75% तक गिर गई
  • यह सामान्य 99% के मुकाबले लगभग 25% की कमी थी

Ethereum नेटवर्क को Finality बनाए रखने के लिए कम से कम 67% वेलिडेटर भागीदारी चाहिए होती है। इस गिरावट के बाद नेटवर्क Finality खोने की सीमा से सिर्फ 9% दूर था। हालांकि, राहत की बात ये रही कि epoch 411,712 तक अधिकतर Prysm नोड्स वापस ऑनलाइन आ गए और भागीदारी फिर लगभग 99% तक पहुंच गई।

READ MORE: Ethereum Market में मिड-साइज़ निवेशकों का दबदबा, कीमतों में उतार-चढ़ाव

क्लाइंट वितरण पर असर और बढ़ता जोखिम

इस बग का असर Prysm की नेटवर्क हिस्सेदारी पर भी दिखा।

  • पहले Prysm की हिस्सेदारी: 22.71%
  • बग के बाद घटकर: लगभग 18%

यह घटना एक बार फिर Ethereum की सबसे बड़ी चिंता को सामने लाती है।

Ethereum में Lighthouse सबसे बड़ा क्लाइंट बन चुका है और इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 52.55% पहुंच गई है। विशेषज्ञ मानते हैं कि किसी भी एक क्लाइंट की हिस्सेदारी 33% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, वरना एक ही बग पूरे नेटवर्क को खतरे में डाल सकता है।

Ethereum शिक्षक Anthony Sassano ने भी चेतावनी दी कि यदि यही बग Lighthouse में होता, तो Ethereum Finality खो सकता था।

READ MORE: भूटान का बड़ा डिजिटल कदम, Ethereum पर अब राष्ट्रीय ID सिस्टम

Finality क्यों इतनी महत्वपूर्ण है?

अगर नेटवर्क Finality खो देता है, तो ब्लॉक तो बनेंगे, लेकिन नेटवर्क सुरक्षित नहीं रहेगा, ब्रिजेस तुरंत रुक जाते हैं, रोलअप्स withdrawals रोक देते हैं, एक्सचेंज ज्यादा confirmations मांगते हैं और चेन में reorganisation का खतरा बढ़ जाता है। Ethereum ने ऐसा पहले भी झेला है। 2023 में Prysm और Teku की वजह से नेटवर्क दो बार Finality खो चुका है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Cloudflare गड़बड़ी से Coinbase-Kraken सहित कई साइटें ठप
Previous Story

Cloudflare गड़बड़ी से Coinbase-Kraken सहित कई साइटें ठप

Latest from Cryptocurrency

एंड्रॉयड सावधान! बिना OTP और पासवर्ड के हैकर्स खाली कर देगा बैंक अकाउंट

Android Banking Malware: स्मार्टफोन पर बढ़ती निर्भरता के बीच एक नया खतरा सामने आया है।  जिसने एंड्रॉयड यूजर्स की बैंकिंग सुरक्षा को हिला दिया

Don't Miss