Phantom Wallet: क्रिप्टो वॉलेट Phantom ने अमेरिका में अपना नया डेबिट कार्ड लॉन्च करना शुरू कर दिया है। इस कार्ड की मदद से यूजर्स अब अपने ऑन चेन Stablecoin से सीधे Apple Pay और Google Pay के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। Phantom ने 15 दिसंबर को इसकी पुष्टि की और बताया कि यह कार्ड अभी अमेरिका में धीरे-धीरे वेटलिस्ट वाले यूजर्स को दिया जा रहा है। कंपनी ने कहा है कि आने वाले दिनों में इसका रोलआउट जारी रहेगा और आगे चलकर इसे दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जाएगा।
Phantom Wallet का नया Visa डेबिट कार्ड अमेरिका में धीरे-धीरे रोलआउट हो रहा है, जो ब्लॉकचेन और रोजमर्रा के डिजिटल पेमेंट्स के बीच की दूरी कम करता है।
बिना बैंक ट्रांसफर के सीधे खर्च कर पाएंगे Stablecoin
Phantom Cash डेबिट कार्ड की सबसे खास बात यह है कि इसमें यूजर्स को क्रिप्टो को पहले बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं होगी। यूजर्स अपने वॉलेट में मौजूद CASH नाम के डॉलर से जुड़े Stablecoin से सीधे खरीदारी कर सकेंगे। यानि, पेमेंट के समय ऐप खुद ही Stablecoin को डॉलर में बदल देगा और यूजर को सामान्य डेबिट कार्ड जैसा ही अनुभव मिलेगा।
The wait is over.
Early access to Phantom Cash debit cards will start rolling out this week.
US rollout begins now, with international coming soon ✨💳👇 pic.twitter.com/B4rcbxyqdR
— Phantom (@phantom) December 14, 2025
कैसे काम करता है Phantom Cash डेबिट कार्ड?
शुरुआत में यूजर्स को वर्चुअल Visa डेबिट कार्ड मिलेगा, जिसे Apple Pay या Google Pay में जोड़कर लाखों दुकानों पर कॉन्टैक्टलेस पेमेंट किया जा सकता है। जब भी आप कोई चीज खरीदते हैं, Phantom ऐप उस समय आपके Stablecoin को डॉलर में बदल देता है। इस तरह पैसा पेमेंट तक ऑन-चेन ही रहता है। कंपनी ने बताया है कि फिजिकल कार्ड भी आने वाले समय में जारी किया जाएगा।
READ MORE: भारत ला रहा है अपनी डिजिटल करेंसी, RBI की गारंटी के साथ
कार्ड पाने के लिए KYC जरूरी
इस कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को KYC पूरा करना होगा। KYC के बाद यूजर्स को Phantom Cash में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर, आसान ऑन-रैंप और ऑफ-रैंप जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। Phantom ने साफ किया है कि यह प्रीपेड Visa कार्ड Lead Bank द्वारा जारी किया गया है और इसे Bridge Ventures मैनेज कर रही है। इस्तेमाल के आधार पर कुछ फीस भी लग सकती है।
क्यों बढ़ रही है ऐसे कार्ड्स की मांग?
आजकल लोग चाहते हैं कि वे क्रिप्टो को सिर्फ निवेश तक सीमित न रखें, बल्कि रोजमर्रा की खरीदारी में भी इस्तेमाल कर सकें। Phantom का यह कदम इसी दिशा में एक बड़ा प्रयोग है। कंपनी के मुताबिक, Phantom Wallet के पास 15 मिलियन से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स हैं और यह Solana, Ethereum, Bitcoin और Sui जैसे नेटवर्क्स को सपोर्ट करता है।
READ MORE: Apple ने बनाया नया रेवेन्यू रिकॉर्ड, भारत बना ग्रोथ इंजन
बाकी कंपनियां भी कर रही हैं ऐसे प्रयोग
Phantom अकेली कंपनी नहीं है। हाल ही में Solflare ने UK और यूरोप में Mastercard सपोर्ट वाला क्रिप्टो डेबिट कार्ड लॉन्च किया है। वहीं Uphold ने अमेरिका में अपना डेबिट कार्ड दोबारा शुरू किया है, जिसमें क्रिप्टो रिवॉर्ड भी मिलते हैं।
