Pennsylvania Bill: अब नेता और परिवार नहीं कर पाएंगे Crypto Trade, नया बिल पेश

5 mins read
27 views
Pennsylvania Bill: अब नेता और परिवार नहीं कर पाएंगे Crypto Trade, नया बिल पेश
August 22, 2025

पेनसिल्वेनिया पहले ही Bitcoin रिजर्व योजना खारिज कर चुका है जिसमें राज्य के फंड का 10% Bitcoin में निवेश करने का सुझाव था।

Pennsylvania Bill: अमेरिका के पेनसिल्वेनिया राज्य में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। यहां विधानसभा में HB1812 नाम का बिल पेश किया गया है। इस बिल के तहत चुने हुए नेता और उनके परिवार के लोग Bitcoin, Meme Coin या NFT जैसे डिजिटल एसेट्स में ट्रेडिंग या निवेश नहीं कर पाएंगे।

कौन लेकर आया यह बिल

इस बिल को डेमोक्रेट नेता बेन वैक्समैन लेकर आए हैं। उनका कहना है कि नेता उसी इंडस्ट्री से पैसा न कमाएं जिसे वह खुद नियम बनाकर कंट्रोल करने वाले हैं। इससे जनता का भरोसा मजबूत रहेगा और राजनीति पर सवाल नहीं उठेंगे।

HB1812 बिल के नियम

  • अगर कोई नेता पद संभालता है तो उसे अपने क्रिप्टो एसेट्स 90 दिन के भीतर बेचने होंगे।
  • अगर बिल कानून बन जाता है तो पद पर बैठे नेताओं को भी 90 दिन में अपनी होल्डिंग्स खत्म करनी होंगी।
  • पद छोड़ने के बाद भी एक साल तक वे किसी डिजिटल एसेट में निवेश नहीं कर पाएंगे।
  • जिन नेताओं के पास 1,000 डॉलर से ज्यादा की क्रिप्टो है उन्हें हर साल वित्तीय रिपोर्ट में इसका खुलासा करना होगा।
  • अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर 50,000 डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। गंभीर मामलों में पेनसिल्वेनिया एथिक्स एक्ट के तहत जेल की सज़ा भी हो सकती है।

क्रिप्टो और राजनीति की बहस

यह बिल ऐसे समय में आया है जब अमेरिका में क्रिप्टो और नेताओं के रिश्ते पर सवाल उठ रहे हैं। ट्रंप खुद अपने डिजिटल प्रोजेक्ट्स और TRUMP मीम कॉइन की वजह से चर्चा में हैं।

READ MORE: Bitcoin Swift Stage 5 Presale में भारी सफलता, निवेशकों को मिल रहे शानदार PoY Rewards!

Bitcoin और Ether में जबरदस्त गिरावट, मार्केट में लहराया Liquidation का तूफ़ान!

पेनसिल्वेनिया पहले ही Bitcoin रिजर्व योजना खारिज कर चुका है जिसमें राज्य के फंड का 10% Bitcoin में निवेश करने का सुझाव था। साथ ही, यहां अब डिजिटल एसेट कंपनियों को लाइसेंस लेना जरूरी कर दिया गया है। कुल मिलाकर, HB1812 का मकसद है राजनीति को पारदर्शी रखना और यह सुनिश्चित करना कि क्रिप्टो से नेताओं को निजी फायदा न मिले।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Dream11, MPL और Zupee ने बंद किए पैसे वाले गेम
Previous Story

Dream11, MPL और Zupee ने बंद किए पैसे वाले गेम

2-3 साल में आ सकती है ‘Seemingly Conscious AI’, जानें क्या है यह
Next Story

2-3 साल में आ सकती है ‘Seemingly Conscious AI’, जानें क्या है यह

Latest from Bitcoin