Crypto theft San Francisco: सैन फ्रांसिस्को में एक चौंकाने वाली Crypto चोरी ने टेक दुनिया का ध्यान खींचा है। यहां एक शख्स ने मिशन डिस्ट्रिक्ट के एक घर में घुसकर लगभग 11 मिलियन डॉलर की cryptocurrency चुरा लिया। बता दें कि यह घर टेक निवेशक Lachy Groom का है। घर में घटना के समय मौजूद व्यक्ति उनका मित्र और निवेशक Joshua था।
सैन फ्रांसिस्को में 11 मिलियन डॉलर की क्रिप्टो चोरी हुई, हमलावर ने डिलीवरी कर्मचारी बनकर घर में घुसकर Bitcoin और Ethereum चुरा लिए।
साधारण खटखट जो बन गई डरावना हादसा
घटना शनिवार शाम हुई। यह घटना शुरू हुई जैसे कोई सामान्य डिलीवरी हो। डोरबेल कैमरे में दिखा कि संदिग्ध ने सफेद बॉक्स पकड़ा और कहा कि यह Joshua के लिए पैकेज है। जब Joshua ने दरवाजा खोला और अपना नाम बताया तो शख्स ने साइन कराने के लिए कहा और पेन मांगा। यह छोटी बात उसे मासूम दिखा रही थी, लेकिन जैसे ही वह अंदर आया स्थिति बदल गई। जोर की आवाज सुनाई दी और हमलावर ने Joshua को अंदर धकेल दिया। अंदर आते ही उसने पिस्टल निकाली और Joshua को बांध दिया। इसके बाद लगभग एक घंटे तक डर और दबाव का सामना करना पड़ा।
जबरदस्ती ट्रांसफर और सुनियोजित योजना
जांच से जुड़े किसी व्यक्ति के अनुसार, हमलावर के पास स्पीकरफोन पर अन्य लोग भी थे। ये आवाजे बार-बार Joshua के बारे में जानकारी दे रही थीं। इससे यह साफ हुआ कि अपराधियों ने पहले से उनकी जानकारी जुटा रखी थी। हमलावर ने Joshua को मारते हुए उनके फोन और क्रिप्टो अकाउंट अनलॉक करने के लिए मजबूर किया। करीब 90 मिनट में बड़ी मात्रा में Bitcoin और Ethereum उनके वॉलेट से ट्रांसफर कर दी गई। इसके अलावा उन्होंने Joshua का फोन और लैपटॉप भी ले लिया। हालांकि, Joshua को चोटें आईं लेकिन अब वह ठीक हो रहे हैं।
घर और जान-पहचान
कुछ लोगों के अनुसार, Groom पहले OpenAI के CEO Sam Altman के साथ रिलेशनशिप में थे, जो 2024 में शादी कर चुके थे। Groom ने Altman की तारीफ में लिखा भी था कि Sam सबसे सपोर्टिव, उदार और प्रेरणादायक व्यक्ति हैं जिसे मैं जानता हूँ। Groom ने यह घर 2021 में Altman के भाई से खरीदा था और Joshua वहीं रह रहे थे।
READ MORE: Bit Digital और BitMine का बड़ा कदम, Ethereum में भारी निवेश
क्रिप्टो निवेशक बन रहे हैं टारगेट
इस चोरी से चिंता बढ़ गई है कि क्रिप्टो निवेशक सिर्फ ऑनलाइन हैकिंग के नहीं, बल्कि फिजिकल अटैक के भी शिकार हो सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बड़े क्रिप्टो वॉलेट्स को खुद संभालना जोखिम भरा हो सकता है। एक निवेशक ने कहा कि सेल्फ कस्टडी तब अच्छा लगता है जब तक यह सुरक्षित न हो। सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अपराधी सोशल मीडिया, न्यूज और सार्वजनिक घटनाओं को देखकर पता लगाते हैं कि कौन बड़ा डिजिटल एसेट रखता है।
READ MORE: Ethereum में संस्थागत निवेश बढ़ी, भविष्य की कीमतों पर नजरें टिकी
टेक समुदाय में सनसनी
इस घटना की सुनियोजित प्लानिंग ने टेक समुदाय को हिला कर रख दिया है। कई निवेशक इसे चेतावनी मान रहे हैं कि क्रिप्टो होल्डिंग का फिजिकल रिस्क भी गंभीर है। जांच अभी जारी है और शुरुआती संकेत बताते हैं कि यह हमला अकेले नहीं किया गया था।
