जापान में जल्द खत्म होगी क्रिप्टो की अंदरूनी ट्रेडिंग, जानें क्यों ?

5 mins read
33 views
October 15, 2025

Cryptocurrency Laws Japan: जापान अब cryptocurrency बाजार को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रहा है। देश की सरकार इनसाइडर ट्रेडिंग के आधार पर Crypto ट्रेड करने पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए cryptocurrency को अब पारंपरिक सिक्योरिटीज की तरह माना जाएगा।

जापान में जल्द ही क्रिप्टो ट्रेडिंग पर नए नियम लागू होंगे। FSA और SESC मिलकर ऐसा कानून बना रहे हैं जिससे गोपनीय जानकारी से की जाने वाली ट्रेडिंग पर रोक लगाई जा सके।

इस नई पहल की अगुवाई फाइनेंशियल सर्विसेज एजेंसी और सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज सर्विलांस कमीशन कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस कानून से जुड़ा प्रस्ताव 2026 में संसद में पेश किया जाएगा।

इनसाइडर ट्रेडिंग होगी अपराध

नए सिस्टम के तहत अगर कोई व्यक्ति किसी क्रिप्टो टोकन की जानकारी उसके सार्वजनिक रूप से जारी या लिस्टेड होने से पहले इस्तेमाल करता है तो यह अपराध माना जाएगा। ऐसे मामलों में दोषियों पर जुर्माना या आपराधिक कार्रवाई की जा सकती है।

जांच का अधिकार SESC के पास

SESC को संदिग्ध मामलों की जांच का अधिकार मिलेगा। साथ ही वह अवैध रूप से कमाए गए मुनाफे पर सर्चार्ज या जुर्माना भी लगा सकेगा।

क्या है इनसाइडर ट्रेडिंग?

FSA इस साल के अंत तक एक वर्किंग ग्रुप बनाएगी जो तय करेगी कि क्रिप्टो में इनसाइडर ट्रेडिंग किन परिस्थितियों में मानी जाएगी। इसमें ऐसे उदाहरण शामिल होंगे जैसे किसी टोकन के एक्सचेंज पर लिस्ट होने से पहले उस पर ट्रेड करना या किसी सुरक्षा खामी की जानकारी के आधार पर सौदा करना।

READ MORE: आंध्र प्रदेश में Google का 1 गीगावाट AI डेटा सेंटर, 10 बिलियन डॉलर का निवेश

तेजी से बढ़ता जापान का क्रिप्टो बाजार

अगस्त तक जापान में 7.8 मिलियन एक्टिव ट्रेडिंग अकाउंट दर्ज किए गए हैं, जो पांच साल पहले की तुलना में चार गुना ज्यादा हैं।

READ MORE: Citi Bank डिजिटल एसेट्स में करेगा एंट्री, 2026 में लॉन्च करेगा Crypto सर्विसेज

नियमों में बड़ा बदलाव

अब तक क्रिप्टो को पेमेंट सर्विसेज एक्ट के तहत नियंत्रित किया जाता था, लेकिन नया सिस्टम इसे फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स एंड एक्सचेंज एक्ट (FIEA) में शामिल करेगा। यह बदलाव जापान को वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाएगा और निवेशकों को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बाजार उपलब्ध कराएगा।

😀
0
😍
0
😢
0
😡
0
👍
0
👎
0

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google के पूर्व CEO ने दी चेतावनी, चैटबॉट्स बन सकते हैं बड़ा खतरा
Previous Story

Google के पूर्व CEO ने दी चेतावनी, चैटबॉट्स बन सकते हैं बड़ा खतरा

Next Story

X पर जल्द दिखेगा ये फीचर, Elon Musk ने किया परीक्षण शुरू

Latest from Cryptocurrency

Ukrain के क्रिप्टो इन्फ्लुएंसर की मौत, पुलिस ने Telegram पर दी जानकारी

Ukrainian Crypto Influencer: यूक्रेन के मशहूर क्रिप्टो उद्यमी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कॉन्स्टेंटिन गालिश का शव उनकी Lamborghini कार में पाया गया। पुलिस का

Don't Miss