Grayscale: अमेरिका की सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने Grayscale Solana Trust ETF को NYSE Arca एक्सचेंज पर ट्रेडिंग की मंजूरी दे दी है। इसका मतलब है कि अब अमेरिका में बड़े निवेशक और फाइनेंशियल संस्थान Solana में एक पूरी तरह से रेगुलेटेड और सुरक्षित निवेश ऑप्शन के जरिए पैसा लगा सकेंगे। यह Solana के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है क्योंकि इससे पहले U.S. में Solana में निवेश करने के लिए ऐसा आधिकारिक साधन मौजूद नहीं था।
Solana के लिए बड़ी खबर: Grayscale ETF को मिली मंजूरी, अमेरिका में संस्थागत निवेशकों के लिए खुला नया अवसर, जानें पूरी डिटेल।
यह मंजूरी ऐसे समय में आई है जब सरकारी कामकाज में शटडाउन की वजह से SEC सीमित स्टाफ के साथ काम कर रहा है। इसके बावजूद, एजेंसी ने नए नियमों को मंजूरी दी है, जिनके तहत कमोडिटी-बेस्ड क्रिप्टो ट्रस्ट ETF को सरल प्रक्रिया के जरिए मार्केट में आने की अनुमति मिल सकती है। इसी कारण इस हफ्ते Hedera और Litecoin के ETF भी ट्रेडिंग शुरू कर चुके हैं।
BREAKING: @Grayscale Solana Trust ETF approved for listing and registration by the SEC 👀 pic.twitter.com/SxWLQmg4J5
— Solana (@solana) October 28, 2025
Solana में बढ़ रही है निवेशकों की रुचि
इस मंजूरी के बाद क्रिप्टो उद्योग में काफी उत्साह देखने को मिला है। X पर क्रिप्टो विश्लेषक ने लिखा कि Solana को अब वॉल स्ट्रीट की आधिकारिक मंजूरी मिल गई है। यह बयान बताता है कि Solana अब सिर्फ क्रिप्टो कम्युनिटी तक सीमित नहीं है बल्कि अब बड़े संस्थागत निवेशक भी इसे भरोसेमंद मानने लगे हैं।
READ MORE: SEC और CFTC ने क्रिप्टो नियमों पर मिलाया हाथ
Bloomberg Intelligence के विश्लेषक ने अनुमान लगाया है कि Solana ETF अपने प्रारंभिक 12 से 18 महीनों में 3 बिलियन डॉलर तक का निवेश आकर्षित कर सकता है। इसके अलावा, Bitwise का Solana ETF (BSOL) लॉन्च के पहले 30 मिनट में ही 10 मिलियन डॉलर का ट्रेड वॉल्यूम दर्ज कर चुका है, जो इसकी बढ़ती मांग को दिखाता है।

Western Union भी Solana के साथ
ETF के अलावा, Solana को अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का समर्थन भी मिल रहा है। Western Union ने घोषणा की है कि वह Solana ब्लॉकचेन पर USDPT नाम का डॉलर-बैक्ड स्टेबलकॉइन जारी करेगा। यह स्टेबलकॉइन 200 से अधिक देशों में तेज, आसान और कम लागत वाली मनी ट्रांसफर सेवाएं देने में मदद करेगा।
READ MORE: SEC ने राज्य ट्रस्ट कंपनियों को कस्टोडियन के रूप में दी मंजूरी
Solana Strategic SOL Reserve के डेटा के अनुसार, Forward Industries के पास अभी सबसे ज्यादा Solana है। इसके बाद Solana Company, DeFi Development Corp और Sharps Technology Inc. जैसी कंपनियां आती हैं।
