वॉशिंगटन में Memecoin ने दिखाया ट्रंप की सुनहरी मूर्ति, हाथ में Bitcoin

6 mins read
24 views
September 18, 2025

Trump Bitcoin Statue:  वॉशिंगटन D.C. में बुधवार को Memecoin उत्साहियों ने एक बड़ा स्टंट किया और डोनाल्ड ट्रंप की 12 फुट ऊंची सुनहरी मूर्ति का अनावरण किया जिसमें उनके हाथ में Bitcoin था। यह मूर्ति हार्ड फोम से बनी थी और नेशनल मॉल पर फर्स्ट स्ट्रीट नॉर्थवेस्ट पर रखी गई थी।

वॉशिंगटन D.C. में ट्रंप की Bitcoin मूर्ति का अनावरण, Memecoin उत्साहीयों ने किया बड़ा स्टंट। यह मूर्ति राजनीति और क्रिप्टोकरेंसी के भविष्य का प्रतीक है।

मूर्ति का निर्माण

इस मूर्ति का आइडिया लिबर्टी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने दिया। इसे शहर में लाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए। पूरी मूर्ति को तैयार करने में करीब पांच सप्ताह लगे। ऑनलाइन वीडियो में देखा जा सकता है कि मशीन की मदद से पहले मूर्ति का सिर बनाया गया और फिर टीम ने इसे स्थान पर रखा।

https://x.com/djtgst/status/1968350060649046514?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1968350060649046514%7Ctwgr%5E4ea14b21fca9d0f8181f25fadba6615eb989c9d1%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.cryptotimes.io%2F2025%2F09%2F18%2Fmemecoiners-unveil-giant-golden-trump-statue-holding-bitcoin%2F

Pump.fun और Crypto प्रचार

आयोजकों ने इस स्टंट को Pump.fun Memecoin प्लेटफॉर्म से जोड़ा है। उन्होंने Live stream के माध्यम से अपने टोकन को बढ़ावा दिया। आयोजकों का कहना है कि यह मूर्ति ट्रंप के Crypto समर्थक रुख और वित्तीय नवाचार में उनकी भूमिका को दर्शाती है।

READ MORE: Blockchain बना कॉर्पोरेट्स का नया पसंदीदा, दिग्गज कंपनियां कर रही अरबों का निवेश

आयोजकों का संदेश

आयोजक हिचेम जघदौदी ने कहा कि यह मूर्ति सरकार द्वारा जारी मुद्रा के भविष्य पर बहस को प्रेरित करने और यह दिखाने के लिए है कि Bitcoin और Cryptocurrency का बड़े पैमाने पर अपनाना राष्ट्रपति की भूमिका के बिना संभव नहीं होता।

समय और अर्थव्यवस्था का संकेत

इस अनावरण का समय फेडरल रिजर्व द्वारा 2025 की पहली ब्याज दर कट के साथ मेल खाता है, जिसमें दर 25 बेसिस पॉइंट्स घटाई गई। यह Bitcoin और अन्य रिस्क एसेट्स के लिए बुलिश संकेत माना जाता है।

नेशनल मॉल पर ट्रंप थीम

ट्रंप Bitcoin मूर्ति इस साल नेशनल मॉल पर तीसरी ट्रंप थीम वाली स्थापना है लेकिन पहली बार यह उनके समर्थन में बनाई गई है। इससे पहले सुनहरा हाथ स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की क्राउन कुचलता दिखाया गया था और एक सुनहरा टीवी विवादित वीडियो दिखा रहा था।

READ MORE: Jio ने की Cryptocurrency में धांसू एंट्री, इन्हें मिलेगा फ्री

Bitcoin राष्ट्रपति की छवि

Bitcoin ने 2023 से तेजी दिखाई है। ट्रंप का क्रिप्टो समर्थक रुख और उद्योग से समर्थन ने उन्हें ‘Bitcoin  राष्ट्रपति’ के रूप में स्थापित किया है। यह मूर्ति राजनीति और डिजिटल वित्तीय नवाचार के मिलन का प्रतीक बन गई है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

YouTube Shorts को मिला AI, नए फीचर्स से आसान होगी एडिटिंग
Previous Story

YouTube Shorts को मिला AI, नए फीचर्स से आसान होगी एडिटिंग

Google Meet में Ask Gemini AI का आगमन
Next Story

Google Meet में Ask Gemini AI का आगमन

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss