Signature Bank के पूर्व अधिकारियों ने लॉन्च किया N3XT ब्लॉकचेन बैंक

9 mins read
2 views
Signature Bank के पूर्व अधिकारियों ने लॉन्च किया N3XT ब्लॉकचेन बैंक
December 5, 2025

Signature Bank: Signature Bank के कुछ पूर्व अधिकारी ने अब नया ब्लॉकचेन आधारित बैंक N3XT लॉन्च किया है। यह बैंक व्यवसायिक ग्राहकों को तुरंत और प्रोग्रामेबल अमेरिकी डॉलर पेमेंट्स देने का लक्ष्य रखता है। N3XT का मॉडल पूरी तरह फुल-रिजर्व बैंकिंग पर आधारित है।

Signature Bank के पूर्व अधिकारियों ने नया ब्लॉकचेन आधारित बैंक N3XT लॉन्च किया है, जो 24/7 तुरंत और सुरक्षित पेमेंट्स देगा और फुल-रिजर्व मॉडल पर काम करेगा।

N3XT क्या है और इसके पीछे कौन हैं

N3XT की सह स्थापना Signature Bank के फाउंडर Scott Shay ने की है। इसका नेतृत्व Jeffrey Wallis करेंगे, जिन्होंने पहले Signature में डिजिटल एसेट और Web3 रणनीति का निर्देशन किया था। N3XT को Wyoming Special-Purpose Depository Institution (SPDI) चार्टर मिला है। यह चार्टर बैंक को वैश्विक स्तर पर ऑपरेट करने की अनुमति देता है, लेकिन पारंपरिक बैंकिंग लोनिंग में शामिल नहीं करता।

N3XT का महत्व और काम करने का तरीका

N3XT Signature Bank की कुछ विशेषताओं को नए जोखिम मॉडल के साथ दोबारा लागू करने की कोशिश करता है। यह बैंक प्राइवेट और परमिशन्ड ब्लॉकचेन का इस्तेमाल करता है, जिससे लेन-देन 24×7 तुरंत निपटाए जा सकते हैं। व्यवसाय स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स के जरिए प्रोग्रामेबल पेमेंट्स कर सकते हैं।

Jeffrey Wallis ने कहा कि हम क्रिप्टो इनोवेशन को बैंकिंग में लागू कर रहे हैं, ताकि संस्थागत ग्राहकों के लिए तुरंत और प्रोग्रामेबल पेमेंट्स उपलब्ध हो सकें। हमारा प्लेटफॉर्म व्यवसायों को 24/7 वैश्विक अर्थव्यवस्था में नियंत्रण और विश्वसनीयता देता है।

पारंपरिक बैंकिंग सिस्टम में लेन-देन में कई दिन लग सकते हैं। N3XT इसे तुरंत हल करता है और पूरी तरह फुल-रिजर्व मॉडल अपनाता है। इसका मतलब है कि हर जमा राशि कैश या शॉर्ट-टर्म अमेरिकी ट्रेजरी से 1:1 समर्थित होगी। बैंक अपनी रिजर्व होल्डिंग्स का दैनिक प्रकाशन करेगा।

लोनिंग नहीं, सुरक्षा ज्यादा

N3XT किसी भी जमा राशि को लोन में नहीं लगाता। इस तरह क्रेडिट रिस्क पूरी तरह खत्म हो जाता है। हालांकि, यह पारंपरिक बैंकिंग सेवाएं नहीं देगा, लेकिन इसकी वजह से बैंक पूरी तरह सुरक्षित और भरोसेमंद बनता है।

READ MORE: Sam Altman के X से चोरी गई 11M डॉलर क्रिप्टो, टेक दुनिया में सनसनी

Signature Bank का पतन और N3XT का उदय

Signature Bank मार्च 2023 में बंद हो गया था। यह अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी बैंक विफलताओं में से एक था। बैंक के बंद होने का कारण तेजी से जमा निकासी और क्रिप्टो क्षेत्र में जोखिम था।

Alexander Pack ने कहा कि Signature के संस्थापक पहले ‘अमेरिका की क्रिप्टो इंडस्ट्री का समर्थन करने वाला सबसे बड़ा और बेहतर बैंक’ बना चुके थे। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और तुरंत N3XT पर काम शुरू किया।

Signature ने पहले Signet नेटवर्क पेश किया था, जिससे क्रिप्टो फर्म्स 24/7 पैसे ट्रांसफर कर सकते थे। N3XT इसी अनुभव को लेकर आया है, लेकिन पारंपरिक बैंकिंग की बजाय ब्लॉकचेन-नेटिव पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर और सख्त फुल-रिजर्व मॉडल अपनाता है।

READ MORE: कैथी वुड का दावा, AI और क्रिप्टो में जल्द आएगी तरलता की बहार, देखें VIDEO

N3XT के ग्राहक और भविष्य की योजनाएं

लॉन्च के समय, N3XT मुख्य रूप से क्रिप्टो, विदेशी मुद्रा, शिपिंग, लॉजिस्टिक्स और अन्य सेक्टरों के ग्राहकों को टारगेट करेगा। बैंक ने पहले ही Paradigm, Winklevoss Capital और HACK VC जैसे प्रमुख निवेशकों से फंडिंग प्राप्त कर ली है। लोनिंग से दूर रहते हुए और जमा राशि को पूरी तरह तरल संपत्ति से समर्थित करके, N3XT Signature की विफलताओं से बचने की कोशिश करेगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

एंड्रॉयड सावधान! बिना OTP और पासवर्ड के हैकर्स खाली कर देगा बैंक अकाउंट

Latest from Cryptocurrency

एंड्रॉयड सावधान! बिना OTP और पासवर्ड के हैकर्स खाली कर देगा बैंक अकाउंट

Android Banking Malware: स्मार्टफोन पर बढ़ती निर्भरता के बीच एक नया खतरा सामने आया है।  जिसने एंड्रॉयड यूजर्स की बैंकिंग सुरक्षा को हिला दिया

Don't Miss