DOGE को लेकर Elon Musk ने शेयर किया अपना अनुभव

4 mins read
82 views
DOGE को लेकर Elon Musk ने शेयर किया अपना अनुभव
December 10, 2025

Elon Musk: Tesla के CEO Elon Musk ने हाल ही में ट्रंप प्रशासन की पहल DOGE के बारे में बातचीत की। इस प्रोजेक्ट का मकसद संघीय खर्च को कम करना था। मस्क ने इसे थोड़ा और कुछ हद तक सफल बताया, लेकिन कहा कि भविष्य में वह इसे दोबारा नहीं करेंगे।

Elon Musk ने DOGE प्रोजेक्ट और भगवान पर अपने विचार साझा किए, जानें कैसे उनका अनुभव उनकी कंपनियों पर असर पड़ा और उन्होंने ब्रह्मांड और रचनात्मक शक्ति पर क्या कहा।

मस्क ने बताया कि DOGE ने कुछ खर्च-कटौती के लक्ष्य हासिल किए, लेकिन इसके कारण उनके कंपनियों को नुकसान भी हुआ। उन्होंने कहा कि अगर मैं DOGE नहीं करता, तो अपने कंपनियों पर ध्यान देता और उन्हें नुकसान नहीं उठाना पड़ता। DOGE के दौरान टेस्ला की कारें, डीलरशिप और फैक्ट्रियां उन एक्टिविस्ट्स के निशाने पर रही जो मस्क के ट्रंप के खर्च-कटौती एजेंडे से नाराज थे।

READ MORE: मेरे हाथ में होता तो कब का…. xAI में निवेश पर बोले Elon Musk

DOGE का मिशन और परिणाम

इस पहल का उद्देश्य लगभग 2 ट्रिलियन डॉलर संघीय बजट बचाना था। प्रोजेक्ट ने एजेंसियों, नौकरियों और बजट पर निगरानी रखी, लेकिन मस्क के मई में पद छोड़ने तक यह अपने लक्ष्यों को पूरा नहीं कर पाया। मस्क ने माना कि कई फंडिंग रोक दी गई जो व्यर्थ थीं, लेकिन विवाद इसके लाभ से ज्यादा बढ़ गया।

READ MORE: इलेक्ट्रिक गाड़ियां हुई अब और स्मार्ट, खुद होगी चार्ज

भगवान और ब्रह्मांड पर मस्क के विचार

इंटरव्यू में जब मस्क से पूछा गया कि क्या वह भगवान में विश्वास करते हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि यह ब्रह्मांड किसी चीज से आया है। लोग इसे अलग-अलग नाम देते हैं। जब पूछा गया कि वह किसे आदर्श मानते हैं, तो उन्होंने The Creator उत्तर दिया। मस्क का मानना है कि ब्रह्मांड किसी उच्च शक्ति से उत्पन्न हुआ है और लोग इसे अलग-अलग लेबल देते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

क्रिएटर्स के कमाई में आनेवाला जबरदस्त उछाल, जानें कैसे?
Previous Story

क्रिएटर्स के कमाई में आनेवाला जबरदस्त उछाल, जानें कैसे?

avacardo
Next Story

ChatGPT- Gemini को रौंदने आ रहा है मेटा का Avocado…

Latest from Cryptocurrency

ईरान की करेंसी क्रैश, Bitcoin फिर चर्चा में आया

ईरान की करेंसी क्रैश, Bitcoin फिर चर्चा में आया

Iran Rial Crash: ईरान इस समय गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहा है। राजधानी तेहरान में इस हफ्ते बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिले, जिनकी मुख्य वजह देश की Rial का अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचना है। लगातार बढ़ती महंगाई, लोगों की बचत का खत्म होना और कमजोर आर्थिक नीतियों ने जनता का गुस्सा सड़कों पर ला दिया है।   ईरान में Rial की ऐतिहासिक गिरावट के बाद विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। महंगाई, बैंकिंग संकट और Bitcoin जैसे विकल्पों पर बढ़ती चर्चा के बारे में जानें   Rial की ऐतिहासिक गिरावट  रिपोर्ट्स के अनुसार, जून के बाद से ईरानी Rial की खरीदने की ताकत 40% से ज्यादा घट चुकी है। इसी दौरान इजरायल के साथ हुए सीमित लेकिन तीखे सैन्य टकराव ने भी देश की अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ाया। फिलहाल, स्थिति यह है कि 1 अमेरिकी डॉलर करीब 14 लाख Rial के बराबर पहुंच गया है, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है।   Economic mismanagement — The story of the past, present, and future. Bitcoin is a new way for the
Solana का USX स्टेबलकॉइन गिरा 0.8 डॉलर, मार्केट में तरलता की चिंताएं बढ़ीं

Solana का USX स्टेबलकॉइन गिरा 0.8 डॉलर, मार्केट में तरलता की चिंताएं बढ़ीं

USX Stablecoin:  Solana ब्लॉकचेन पर आधारित ओवर-कॉलेटरलाइज्ड स्टेबलकॉइन USX हाल ही में सेकेंडरी मार्केट में अस्थिरता का सामना कर रहा है। आज सुबह USX

Don't Miss