Cryptocurrency News: अमेरिकी फेडरल रिजर्व इस हफ्ते ब्याज दरों पर बड़ा फैसला लेने वाला है। खासकर क्रिप्टो मार्केट में जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। अगर फेड दरों में कटौती करता है तो Bitcoin, Ethereum, Nasdaq 100 और Small Cap कंपनियों को सबसे ज्यादा फायदा होने की उम्मीद है।
क्रिप्टो मार्केट की नजरें फेडरल रिजर्व के रेट कट पर टिकी हैं। टॉम ली का अनुमान है कि Bitcoin साल के अंत तक 200,000 डॉलर तक पहुंच सकता है।
टॉम ली का बड़ा बयान
BitMine के चेयरमैन टॉम ली ने कहा है कि दरों में कटौती के बाद Bitcoin और Ethereum अगले तीन महीनों में जबरदस्त मूव दिखा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये दोनों क्रिप्टोकरेंसी लिक्विडिटी पर बेहद संवेदनशील हैं और मौसमी तौर पर भी मजबूत रहती हैं।
READ MORE: Bitcoin की आहट से हिला बाजार, SMST ETF ने मारी 7% की छलांग
BitMine की Ethereum ट्रेजरी
टॉम ली की कंपनी BitMine के पास दुनिया की सबसे बड़ी Ethereum ट्रेजरी है। इसमें 2.15 मिलियन ETH शामिल हैं जिनकी कीमत करीब 9.72 बिलियन डॉलर है। कंपनी का लक्ष्य कुल ETH सप्लाई का 5% हासिल करना है लेकिन अभी तक यह सिर्फ 36% तक ही पहुंच पाया है।
Bitcoin पर बड़ा अनुमान
टॉम ली लंबे समय से क्रिप्टो इंडस्ट्री की मजबूत आवाज रहे हैं। हाल ही में उन्होंने भविष्यवाणी की है कि Bitcoin साल के अंत तक आसानी से 200,000 डॉलर तक पहुंच सकता है।
READ MORE: अमेरिका में आएंगे Litecoin, Hedera और Bitcoin Cash ETF, जानें कैसे
क्रिप्टो मार्केट की मौजूदा स्थिति
फेड का फैसला 17 सितंबर को आएगा लेकिन उसका असर पहले से दिखने लगा है। CoinMarketCap के अनुसार, Bitcoin फिलहाल 115,500 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है जो पिछले 24 घंटों में 0.6% की मामूली बढ़त है। वहीं, Ethereum 4,500 डॉलर के आसपास है और पिछले सात दिनों में इसमें 3.56% की तेजी आई है।