Binance को मिला अबू धाबी का ग्लोबल लाइसेंस

7 mins read
71 views
Binance को मिला अबू धाबी का ग्लोबल लाइसेंस
December 8, 2025

Binance Crypto License :  क्रिप्टो एक्सचेंज Binance ने अबू धाबी ग्लोबल मार्केट की फाइनेंशियल सर्विसेज रेगुलेटरी अथॉरिटी से पूरी मंजूरी हासिल की है। यह कदम कंपनी के लिए वैश्विक प्लेटफॉर्म चलाने का तरीका बदल सकता है। अब Binance.com  ADGM के डिजिटल एसेट फ्रेमवर्क के तहत काम करेगा, जो क्रिप्टो सेक्टर के लिए मौजूद कुछ ही स्पष्ट नियमों में से एक है।

Binance के CO-CEO रिचर्ड टेंग ने कहा कि यह लाइसेंस कंपनी को रेगुलेटरी स्पष्टता और वैधता देता है और इससे Binance अपने ग्लोबल ऑपरेशंस को सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से चला सकेगा।

Binance को अबू धाबी से मिला पूरा रेगुलेटरी लाइसेंस, ग्लोबल प्लेटफॉर्म अब ADGM नियमों के तहत सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से चलेगा।

नया ऑपरेशनल मॉडल कब होगा लागू

5 जनवरी 2026 से Binance अपनी सेवाएं तीन ADGM लाइसेंस प्राप्त कंपनियों के जरिए संचालित करेगा।

  • Nest Exchange Services Limited: मुख्य ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म, जिसमें स्पॉट और डेरिवेटिव मार्केट शामिल हैं।
  • Nest Clearing and Custody Limited: क्लियरिंग, सेटलमेंट और यूजर एसेट्स की सुरक्षा का काम संभालेगी।
  • Nest Trading Limited: ब्रोकरेज और ओटीसी ट्रेड जैसी ऑफ-एक्सचेंज सेवाओं की देखरेख करेगी।

Binance का कहना है कि यूजर्स के लिए एक्सेस में कोई बदलाव नहीं होगा। अकाउंट्स, बैलेंस और ओपन पोजिशन्स वैसे ही चलेंगे, बस अब प्रत्येक सेवा संबंधित ADGM-रेगुलेटेड इकाई के तहत मिलेगी।

READ MORE: Coinbase पर क्यों लगा 24M डॉलर का जुर्माना, जानें वजह

रेगुलेटरी मंजूरी का महत्व

ADGM का लाइसेंस Binance के लिए वैश्विक ऑपरेशंस में भरोसा और वैधता बढ़ाता है। यह कदम प्लेटफॉर्म की रेगुलेटरी स्थिति को मजबूत करता है और यूजर्स के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करता है। ADGM ने 2018 में वर्चुअल-एसेट नियमावली पेश की थी, जिसमें ट्रेडिंग, कस्टडी और क्लियरिंग के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं। Binance अब इस नियमावली के तहत अपने ऑपरेशंस को अलग-अलग इकाइयों में बांटकर पारदर्शिता और नियंत्रण बढ़ा रहा है।

Binance का ग्लोबल विस्तार

Binance ने पहले भी कई देशों में रेगुलेटरी मंजूरी हासिल की है। ब्राजील में सेंट्रल बैंक से ब्रोकरेज-डीलर लाइसेंस मिला, जिससे यह लैटिन अमेरिका का पहला क्रिप्टो एक्सचेंज बन गया। भारत में 14 जनवरी 2024 को ऐप्स हटाई गई थीं, लेकिन 2.25 मिलियन डॉलर जुर्माने के बाद 2024 में वापस आईं।

यूरोप में Binance अभी तक MiCA रेगुलेशन के तहत मान्यता प्राप्त नहीं हुआ है। इन कदमों से Binance ने दुनिया भर में अपनी रेगुलेटरी स्थिति मजबूत की है और यूजर्स और निवेशकों के लिए भरोसा बढ़ाया है।

READ MORE: ताइवान का Bitcoin को रिजर्व में शामिल करने का प्लान

यूजर्स के लिए क्या बदलता है

इस नए ढांचे से यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर सुविधा और सुरक्षा दोनों मिलेंगी। उनके अकाउंट्स, बैलेंस और ट्रेड्स वैसे ही रहेंगे। केवल यह ध्यान रखना होगा कि अब हर सेवा अलग इकाई के तहत काम करेगी। Binance ने कहा है कि वे Terms of Use और Privacy Notice को अपडेट करेंगे और यूजर्स के कॉन्ट्रैक्ट्स ऑटोमेटिक रूप से नई इकाई में शिफ्ट हो जाएंगे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

M-Chip के मास्टरमाइंड जॉनी स्रौजी के जाने की अटकलें तेज

आ रहा है बाइक को फेल करने वाला रोबोट, जानिए किस देश ने किया ऐसा कमाल!
Next Story

आ रहा है बाइक को फेल करने वाला रोबोट, जानिए किस देश ने किया ऐसा कमाल!

Latest from Cryptocurrency

Solana का USX स्टेबलकॉइन गिरा 0.8 डॉलर, मार्केट में तरलता की चिंताएं बढ़ीं

Solana का USX स्टेबलकॉइन गिरा 0.8 डॉलर, मार्केट में तरलता की चिंताएं बढ़ीं

USX Stablecoin:  Solana ब्लॉकचेन पर आधारित ओवर-कॉलेटरलाइज्ड स्टेबलकॉइन USX हाल ही में सेकेंडरी मार्केट में अस्थिरता का सामना कर रहा है। आज सुबह USX
Hyper Foundation ने 3.75 करोड़ HYPE टोकन को स्थायी रूप से किया बर्न

Hyper Foundation ने 3.75 करोड़ HYPE टोकन को स्थायी रूप से किया बर्न

Hyper Foundation: Hyper Foundation ने आधिकारिक तौर पर 37.5 मिलियन HYPE टोकन को हमेशा के लिए बर्न किए जाने की घोषणा की है। यह फैसला stake weighted गवर्नेंस वोटिंग के बाद लिया गया हैं, जिसमें 85% प्रतिभागियों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया। इन टोकन की कुल वैल्यू करीब 912 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। ये सभी टोकन एक खास सिस्टम एड्रेस 0xfefefefefefefefefefefefefefefefefefefefe पर रखे गए हैं। इस एड्रेस की सबसे अहम बात यह है कि इसका कोई प्राइवेट एड्रेस नहीं है।  Hyper Foundation ने 3.75 करोड़ HYPE टोकन को स्थायी रूप से बर्न कर दिया है, जानिए यह फैसला क्यों लिया गया, इससे सप्लाई, कीमत और निवेशकों पर क्या असर पड़ सकता है।  Assistance Fund से आए थे ये टोकन  यह HYPE टोकन Assistance Fund में जमा हुए थे। यह फंड Hyperliquid के Layer-1 perpetual futures Blockchain पर स्पॉट ट्रेडिंग फीस का एक हिस्सा लेकर उसे HYPE टोकन में बदलता है। अब इन टोकन को इस बर्न जैसे एड्रेस पर भेज दिया गया है, जिससे बिना किसी फोर्क के इन्हें सर्कुलेशन से पूरी तरह बाहर कर दिया गया है।  कम्युनिटी की प्रतिक्रिया  इस फैसले के बाद कम्युनिटी से ज्यादातर पॉजिटिव रिएक्शन सामने आए हैं। X पर एक यूजर ने लिखा कि सप्लाई घटाने का यह कदम लंबे समय में टोकनॉमिक्स को मजबूत बनाएगा। हालांकि, कुछ लोगों ने चिंता भी जताई है। उनका कहना है कि इससे HLP सेफ्टी फंड पर दबाव बढ़ सकता है और गवर्नेंस वोटिंग में सेंट्रलाइजेशन का खतरा भी नजर आता है।  HYPE in the Assistance Fund system address of 0xfefefefefefefefefefefefefefefefefefefefe has

Don't Miss