OpenAI के चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर डेन स्टकी ने कहा कि अब ये फीचर पूरी तरह हटा दिया गया है।
ChatGPT: OpenAI ने अपने ChatGPT से एक ऐसा फीचर हटा दिया है जिससे लोगों की बातचीत Google पर दिखाई देने लगी थी। कंपनी का कहना है कि ये फैसला लोगों की प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए लिया गया है।
क्या था यह फीचर?
ChatGPT में कुछ समय पहले ‘शेयर चैट’ फीचर जोड़ा गया था। इसके जरिए यूजर्स अपनी बातचीत को शेयर कर सकते थे ताकि वह Google जैसी वेबसाइट्स पर भी दिखे और दूसरे लोग भी उसे पढ़ें। यह फीचर खुद चालू नहीं होता था बल्कि यूजर इसे खुद ऑन करते थे। हालांकि, कई लोगों को यह फीचर शायद ठीक से समझ नहीं आया। उन्होंने अनजाने में इसे ऑन कर के अपनी पर्सनल बातें शेयर कर दीं। इनमें नाम, पता, लोकेशन, निजी सवाल जवाब जैसी कई जानकारियां थीं।
4500 से ज्यादा चैट्स सर्च में आईं
रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 4500 चैट्स google search में दिखाई दीं। कुछ तो नॉर्मल जानकारी वाली थीं, लेकिन कई में प्राइवेट बातें भी शामिल थीं। इससे लोगों की सुरक्षा और प्राइवेसी को खतरा हो रहा था।
OpenAI ने क्या कहा?
OpenAI के चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर डेन स्टकी ने कहा कि अब ये फीचर पूरी तरह हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसका मकसद सिर्फ ये था कि लोग एक-दूसरे की मदद के लिए कुछ बातचीतें सार्वजनिक करें, लेकिन कुछ लोगों ने गलती से वो बातें भी शेयर कर दीं, जो उन्हें नहीं करनी चाहिए थीं।