ChatGPT से हटा यह फीचर, Google पर शेयर हो रही थी प्राइवेट बातें

3 mins read
51 views
ChatGPT से हटा यह फीचर, Google पर शेयर हो रही थी प्राइवेट बातें
August 2, 2025

OpenAI के चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर डेन स्टकी ने कहा कि अब ये फीचर पूरी तरह हटा दिया गया है।

ChatGPT: OpenAI ने अपने ChatGPT से एक ऐसा फीचर हटा दिया है जिससे लोगों की बातचीत Google पर दिखाई देने लगी थी। कंपनी का कहना है कि ये फैसला लोगों की प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए लिया गया है।

क्या था यह फीचर?

ChatGPT में कुछ समय पहले ‘शेयर चैट’ फीचर जोड़ा गया था। इसके जरिए यूजर्स अपनी बातचीत को शेयर कर सकते थे ताकि वह Google जैसी वेबसाइट्स पर भी दिखे और दूसरे लोग भी उसे पढ़ें। यह फीचर खुद चालू नहीं होता था बल्कि यूजर इसे खुद ऑन करते थे। हालांकि, कई लोगों को यह फीचर शायद ठीक से समझ नहीं आया। उन्होंने अनजाने में इसे ऑन कर के अपनी पर्सनल बातें शेयर कर दीं। इनमें नाम, पता, लोकेशन, निजी सवाल जवाब जैसी कई जानकारियां थीं।

4500 से ज्यादा चैट्स सर्च में आईं

रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 4500 चैट्स google search में दिखाई दीं। कुछ तो नॉर्मल जानकारी वाली थीं, लेकिन कई में प्राइवेट बातें भी शामिल थीं। इससे लोगों की सुरक्षा और प्राइवेसी को खतरा हो रहा था।

OpenAI ने क्या कहा?

OpenAI के चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर डेन स्टकी ने कहा कि अब ये फीचर पूरी तरह हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसका मकसद सिर्फ ये था कि लोग एक-दूसरे की मदद के लिए कुछ बातचीतें सार्वजनिक करें, लेकिन कुछ लोगों ने गलती से वो बातें भी शेयर कर दीं, जो उन्हें नहीं करनी चाहिए थीं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से गिरी Bitcoin की कीमत
Previous Story

डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से गिरी Bitcoin की कीमत

Google Play Store पर अब सभी वैलिड गेम्स की होगी एंट्री, CCI ने मांगा राय
Next Story

Google Play Store पर अब सभी वैलिड गेम्स की होगी एंट्री, CCI ने मांगा राय

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss