अगर आप भी AI चैटबॉट से सवाल पूछते हुए अपने सीक्रेट शेयर करते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए।
AI ChatBot: रिसर्च में पता चला है कि आजकल लोग हर चीज के बारे में जानने के लिए ChatGPT जैसे कई AI चैटबॉट की हेल्प लेते हैं। लोग ChatGPT जैसे टूल से सलाह मशवरा भी लेना पसंद करते हैं। एक्सपर्ट ने लोगों को अलर्ट किया है कि वह AI टूल पर ज्यादा निर्भर न हों। इन सबके बीच क्या आप जानते हैं कि आपकी मदद करने के साथ-साथ ये चैटबॉट आपकी प्राइवेट इन्फॉर्मेशन को भी लीक कर सकते हैं। अगर आप भी AI चैटबॉट से सवाल पूछते समय अपने राज शेयर करते हैं, तो आपको अलर्ट रहना चाहिए।
पर्सनल डिटेल न करें शेयर
अपना नाम, पता, फोन नंबर या ईमेल आईडी कभी भी AI चैटबॉट के साथ शेयर न करें। इस डेटा का उपयोग आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी को ट्रैक करने और आपकी पहचान के लिए किया जा सकता है।
फाइनेंशियल डिटेल्स
बैंक अकाउंट नंबर, क्रेडिट कार्ड डिटेल, PAN कार्ड या आधार नंबर जैसी सेंसिटिव इनफार्मेशन को AI चैटबॉट्स के साथ शेयर करना भारी पड़ सकता है। साइबर अपराधी इस डेटा का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।
पासवर्ड्स
किसी भी परिस्थिति में आपको अपने अकाउंट का पासवर्ड AI चैटबॉट के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। इससे आपके सोशल मीडिया, बैंकिंग और अन्य व्यक्तिगत अकाउंट की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
पर्सनल सीक्रेट्स
अगर आपको लगता है कि चैटबॉट आपकी बातचीत को प्राइवेट रखेंगे, तो आप गलत हैं। AI इंसानों जितना भरोसेमंद नहीं है। हो सकता है कि आपकी प्राइवेट इनफोर्मशन लीक हो जाए।
हेल्थ और मेडिकल एडवाइस
AI चैटबॉट डॉक्टर नहीं होते इसलिए उनसे स्वास्थ्य संबंधी सलाह लेना या अपनी मेडिकल डिटेल शेयर करना गलत है। कई बार वह गलत या भ्रामक इनफोर्मेशन दे सकते हैं, जिसका आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। इसके अलावा हेल्थ इंश्योरेंस नंबर जैसी जानकारी भी लीक हो सकती है।
आपत्तिजनक कंटेंट
कई चैटबॉट अश्लील या आपत्तिजनक कंटेंट को फिल्टर कर देते हैं। अगर आप ऐसा कंटेंट शेयर करते हैं, तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है। इसके अलावा इंटरनेट पर मौजूद कोई भी चीज हमेशा के लिए सेव हो सकती है, जो बाद में आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है।
ऐसी बातें जो आप दूनिया को नहीं बताना चाहते
अगर आप चैटबॉट को कुछ ऐसा बता रहे हैं, जिसे आप गोपनीय रखना चाहते हैं तो जान लीजिए आपकी यह गलती महंगी साबित हो सकती है। AI chatbots आपके सर्च डेटा को स्टोर करते हैं, जो भविष्य में लीक भी हो सकता है।