US टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था में मजबूती, एडीबी की रिपोर्ट

6 mins read
35 views
US टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था में मजबूती, एडीबी की रिपोर्ट
October 2, 2025

एशियन डेवलपमेंट बैंक के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था इस वित्तीय वर्ष में स्थिर विकास दिखा रही है। हालांकि, अमेरिकी टैरिफ से निर्यात प्रभावित होंगे, लेकिन घरेलू मांग सहारा देगी।

Indian economy growth: एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने मंगलवार को चेताया कि भारत की अर्थव्यवस्था पहले क्वार्टर में 7.8 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि के बावजूद इस वित्तीय वर्ष में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि के अनुमान पर रह सकती है। इसका मुख्य कारण अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर लगाए जाने वाले टैरिफ हैं, जो खासकर वित्तीय वर्ष के दूसरे हिस्से में विकास की संभावनाओं को प्रभावित करेंगे। अप्रैल में जारी एशियन डेवलपमेंट आउटलुक (ADO) ने 7 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया था, जिसे जुलाई में घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया गया।

पहले क्वार्टर में घरेलू खपत और सरकारी खर्च के कारण GDP में अच्छी तेजी आई, लेकिन अतिरिक्त अमेरिकी टैरिफ से निर्यात प्रभावित होगा। हालांकि, घरेलू मांग और सेवा निर्यात के मजबूत रहने से इसका असर सीमित रहेगा। निर्यात में कमी से FY26 और FY27 दोनों में GDP पर दबाव पड़ेगा, लेकिन निर्यात का GDP में कम हिस्सा और अन्य देशों में निर्यात बढ़ना इसे कुछ हद तक संतुलित करेगा।

Read More: OpenAI, Oracle और SoftBank मिलकर बनाएंगे 5 नए AI डेटा सेंटर

ADO ने यह भी कहा कि राजकोषीय घाटा बजट अनुमान 4.4 प्रतिशत से अधिक हो सकता है। हालांकि, यह FY25 के 4.7 प्रतिशत से कम रहने की संभावना है। चालू खाता घाटा FY25 के 0.6 प्रतिशत से बढ़कर FY26 में 0.9 प्रतिशत और FY27 में 1.1 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।

मुद्रास्फीति की बात करें तो ADO ने FY26 के लिए इसे 3.1 प्रतिशत और FY27 के लिए बढ़कर लंबी अवधि की औसत दर पर लौटने का अनुमान लगाया। उपभोक्ता मुद्रास्फीति पहले चार महीनों में 2.4 प्रतिशत रही। इसके मद्देनजर RBI ने रेपो दर में कई कटौती की, जो अब 5.5 प्रतिशत है।

सरकारी खर्च में वृद्धि के कारण वित्तीय वर्ष के पहले चार महीनों में राजकोषीय घाटा बढ़ा। कर संग्रह में कमी आई, लेकिन केंद्रीय बैंक से प्राप्त लाभांश और पूंजीगत खर्च में वृद्धि ने कुल राजस्व को संतुलित किया। सब्सिडी में गिरावट आई जबकि उर्वरक सब्सिडी बढ़ी। विदेशी निवेश प्रवाह वैश्विक व्यापार अनिश्चितता के कारण कम रहा।

Read More: KBC Bank में शुरू होगा Crypto ट्रेडिंग! खरीद सकेंगे Bitcoin और Ether

इस तरह, अमेरिकी टैरिफ और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था घरेलू मांग और नीति समर्थन के कारण अपेक्षाकृत मजबूत बनी हुई है।

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

SEC ने राज्य ट्रस्ट कंपनियों को कस्टोडियन के रूप में दी मंजूरी
Previous Story

SEC ने राज्य ट्रस्ट कंपनियों को कस्टोडियन के रूप में दी मंजूरी

Amazon ने Alexa plus AI के साथ पेश किए नए स्मार्ट गैजेट्स, देखें लिस्ट
Next Story

Amazon ने Alexa plus AI के साथ पेश किए नए स्मार्ट गैजेट्स, देखें लिस्ट

Latest from Business