RBI का WhatsApp चैनल हुआ LIVE , जुड़ने के लिए ये टिप्स करें फॉलो

4 mins read
87 views
WhatsApp news
April 14, 2025

RBI ने हाल ही में एक WhatsApp चैनल लॉन्च किया है, जिसके ज़रिए आप सीधे बैंक की ताज़ा जानकारी और अपडेट पा सकते हैं।

RBI WhatsApp Channel:  RBI ने हाल ही में अपना ऑफिशियल WhatsApp चैनल शुरू किया है, ताकि लोग आसानी से फाइनेंशियल जानकारी और बैंकिंग अपडेट्स तक पहुंच सकें। इसका मकसद है देश के हर कोने में, खासकर दूर-दराज इलाकों में लोगों को जागरूक करना और जरूरी जानकारी सीधे उन तक पहुंचाना। इस चैनल से जुड़ना बेहद आसान है। बस QR कोड स्कैन करें और जुड़ जाएं RBI के WhatsApp चैनल से। यह चैनल RBI के वेरिफाइड अकाउंट से चलाया जा रहा है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि लोगों तक केवल सही और भरोसेमंद जानकारी पहुंचे।

RBI का नया कदम

RBI का कहना है कि इससे पहले भी उसने टेक्स्ट मैसेज, टीवी और डिजिटल विज्ञापनों के जरिए लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है। अब WhatsApp जैसे फेमस प्लेटफॉर्म का यूज कर, वह देश के हर हिस्से तक पहुंचना चाहता है।

इस चैनल पर RBI यूजर्स को फाइनेंशियल फ्रॉड से बचने की टिप्स, बैंकिंग नियमों में बदलाव और उनके अधिकारों से जुड़ी जरूरी जानकारी भेजेगा। यह पहल सोशल मीडिया पर फैली गलत जानकारियों को रोकने में भी मदद करेगी, जिससे लोग ज्यादा समझदारी से फैसले ले सकें।

कैसे जुड़ें

  • RBI द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट या सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किए गए QR कोड को स्कैन करें।
  • QR कोड आपको सीधे RBI के WhatsApp चैनल पर ले जाएगा।
  • चैनल की सदस्यता लेने के लिए ‘Join’ पर क्लिक करें।
  • एक बार जब आप जुड़ जाते हैं, तो आपको RBI वेर‍िफ‍ाइड WhatsApp अकाउंट से अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा।

RBI का आधिकारिक WhatsApp अकाउंट बिजनेस नंबर 9999 041 935 के माध्यम से संचालित होता है। वहीं, यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वह अकाउंट नाम के आगे वेर‍िफाइड प्रतीक की जांच करें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे सही चैनल का अनुसरण कर रहे हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

payment Transaction
Previous Story

5 साल में 17 बार क्रैश, करोड़ों ट्रांजैक्शन अटके, जानें क्या थी वजह

mark Zuckerberg
Next Story

Meta पर बड़ा संकट! क्या बिक सकता है Instagram -WhatsApp?

Latest from Apps

Don't Miss