Tesla को मिली कैलिफोर्निया में रोबोटैक्सी चलाने के लिए पहली मंजूरी

4 mins read
48 views
robotaxis in California
March 19, 2025

Tesla ने कैलिफोर्निया में रोबोटैक्सी सेवा शुरू करने के लिए आवश्यक परमिट की पहली मंजूरी प्राप्त कर ली है। यह परमिट CPUC द्वारा जारी किया गया है।

Tesla First Permit To Run Robotaxis: Tesla को कैलिफोर्निया में अपनी Robotaxi सर्विस शुरू करने के लिए पहला अप्रूवल मिल गया है। राज्य के रेगुलेटर के मुताबिक, यह सिर्फ एक शुरुआती मंजूरी है, और कंपनी को अभी कई और अप्रूवल्स की जरूरत होगी। CPUC ने Tesla को TCP जारी किया है। यह लाइसेंस उन सर्विस के लिए होता है, जिनमें ड्राइवर यात्रियों को पहले से बुक की गई ट्रिप्स पर ले जाते हैं। अब Tesla इस लाइसेंस के तहत अपनी गाड़ियों के बेड़े को खुद मैनेज कर सकती है और कर्मचारियों को ट्रांसपोर्ट कर सकती है। हालांकि, इस समय यह लाइसेंस कंपनी को Self-Driving की अनुमति नहीं देता है। यह सिर्फ एक शुरुआती स्टेप है, जिससे आगे चलकर Tesla को राइड-हेलिंग सर्विस के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा।

Elon Musk का Robotaxi विजन

Tesla के सीईओ Elon Musk ने पिछले साल यह ऐलान किया था कि वह Robotaxi सर्विस को कैलिफोर्निया और टेक्सास में लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। कंपनी ने अक्टूबर में Cybercab नामक एक Robotaxi Concept पेश किया था, जिसमें न तो स्टीयरिंग व्हील था और न ही कोई कंट्रोल पेडल।

Tesla को मिली पहली मंजूरी, लेकिन सफर अभी बाकी

Tesla ने नवंबर 2024 में TCP परमिट के लिए आवेदन किया था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक अन्य जरूरी परमिट्स के लिए आवेदन नहीं किया है। अगर Tesla को पूरी तरह से स्वायत्त Robotaxi सेवा शुरू करनी है और ग्राहकों से इसके लिए चार्ज लेना है, तो उसे California DMV और CPUC से भी मंजूरी लेनी होगी। DMV के एक प्रवक्ता ने बताया कि Tesla ने अब तक ड्राइवरलेस टैक्सियों के लिए कोई अतिरिक्त परमिट नहीं मांगा है। ये परमिट CPUC के साथ आवेदन करने के लिए भी जरूरी हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google Drive
Previous Story

क्या है ChatGPT Connectors फीचर ? OpenAI कर रहा टेस्टिंग

ViewSonic product
Next Story

ViewSonic ने भारत में लॉन्च की नई लेजर प्रोजेक्टर सीरीज, देखें लिस्ट

Don't Miss