YouTube का AI बनाएगा अपना खुद का म्यूजिक

5 mins read
87 views
AI music
April 11, 2025

ChatGPT अब उपयोगकर्ताओं को अपनी तस्वीरों को विभिन्न एक्शन फिगर में बदलने की अनुमति दे रहा है, जिसने इंटरनेट पर एक नया चलन शुरू कर दिया है।

YouTube AI : YouTube ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक नया और बेहद काम का AI टूल लॉन्च किया है। अब क्रिएटर्स अपने वीडियो के लिए खुद का इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक बना सकेंगे वो भी बिना कॉपीराइट की टेंशन के। इस नए AI फीचर को YouTube Studio के Creator Music टैब में जोड़ा गया है और यह सभी क्रिएटर्स के लिए फ्री में उपलब्ध होगा। हालांकि, यह टूल धीरे-धीरे सभी को मिलेगा, इसलिए अगर अभी नहीं दिख रहा तो थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है।

क्या करता है यह AI म्यूजिक टूल?

YouTube ने अपने Creator Insider चैनल पर एक वीडियो के जरिए इस टूल की जानकारी दी। इसका मकसद है कि क्रिएटर्स को म्यूजिक की ज्यादा और बेहतर चॉइस मिल सके, जो पूरी तरह कस्टमाइज्ड हो और कॉपीराइट फ्री भी हो। अब अगर आप यूट्यूबर हैं और अपने वीडियो में एकदम यूनिक बैकग्राउंड म्यूजिक चाहते हैं, तो ये AI टूल आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है। YouTube ने अपने Creator Music टैब में एक और शानदार बदलाव किया है, जो खासतौर पर उन क्रिएटर्स के लिए है जो अपने वीडियो के लिए यूनिक म्यूजिक चाहते हैं। अब यहां एक नया AI टूल जुड़ गया है, जिसका नाम है “Music Assistant”।

क्या है ये नया AI Music Assistant?

अब तक Creator Music टैब में आपको एक लाइब्रेरी मिलती थी, जहां से आप genre, मूड, वोकल्स, BPM, और duration जैसी चीजों के हिसाब से गाने चुन सकते थे। कुछ म्यूजिक फ्री होते थे और कुछ के लिए पैसे देने पड़ते थे, लेकिन अब इस टैब में एक AI आधारित सेक्शन जोड़ा गया है, जिसमें एक Gemini स्पार्कल आइकन के साथ एक नया पेज दिखेगा। यहां आप टेक्स्ट में बता सकते हैं कि आपको किस तरह का म्यूजिक चाहिए। जैसे कि वीडियो का टॉपिक, मूड और म्यूजिक की लंबाई।

डेटा का क्या होगा?

YouTube ने ये साफ किया है कि यूजर जो भी प्रॉम्प्ट्स लिखेंगे, उन्हें 30 दिनों तक स्टोर किया जाएगा। इसका मकसद है कि AI को यूज़र्स की जरूरतों को समझने और बेहतर बनाने में मदद मिले। अब म्यूजिक बनाना होगा और भी आसान, कोई भी क्रिएटर बिना म्यूजिक प्रोड्यूसर बने प्रो लेवल बैकग्राउंड म्यूजिक पा सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Trump tariff
Previous Story

ट्रंप के टैरिफ के बाद Apple की बड़ी चाल, भारत में इतनी होगी कीमत

AI
Next Story

Google का नया AI चिपसेट लॉन्च, बढ़ेगी AI की स्पीड

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss