Elon Musk की xAI ने खरीदी तीसरी बिल्डिंग

5 mins read
11 views
Elon Musk की xAI ने खरीदी तीसरी बिल्डिंग
December 31, 2025

AI Infrastructure: Elon Musk की कंपनी xAI ने अपने AI नेटवर्क को और ताकतवर बनाने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है। 31 दिसंबर को Musk ने बताया कि xAI ने तीसरी बिल्डिंग खरीद ली है, जिससे कंपनी की AI ट्रेनिंग क्षमता लगभग 2 गीगावॉट तक पहुंचाने की योजना है।

xAI का बड़ा कदम: Elon Musk की कंपनी ने तीसरा AI डेटा सेंटर बनाने के लिए बिल्डिंग खरीदी, 2 गीगावॉट कंप्यूट पावर तक बढ़ाने का लक्ष्य।

OpenAI और Claude को टक्कर देने की तैयारी

xAI का यह फैसला OpenAI के ChatGPT और Anthropic के Claude जैसे बड़े AI प्लेटफॉर्म्स से मुकाबले को और तेज करने के लिए लिया गया है। कंपनी ज्यादा एडवांस और पावरफुल AI मॉडल तैयार करना चाहती है, जिसके लिए बड़े स्तर पर कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत होती है।

Colossus सुपरकंप्यूटर पर फोकस

xAI का सुपरकंप्यूटर क्लस्टर Colossus पहले ही दुनिया के सबसे बड़े सुपरकंप्यूटर सिस्टम्स में शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे और बड़ा करते हुए इसमें करीब 10 लाख GPU लगाने की योजना बना रही है।

तीसरी बिल्डिंग और नया डेटा सेंटर

Elon Musk ने X पर बताया कि खरीदी गई तीसरी बिल्डिंग का नाम MACROHARDRR है। हालांकि, उन्होंने अभी इसकी लोकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बिल्डिंग मेम्फिस के बाहर एक नए बड़े डेटा सेंटर के रूप में विकसित की जाएगी।

READ MORE: DOGE को लेकर Elon Musk ने शेयर किया अपना अनुभव

2026 से शुरू होगा काम

रिपोर्ट के मुताबिक, xAI 2026 से इस वेयरहाउस को डेटा सेंटर में बदलने का काम शुरू करेगी। यह नया सेंटर Colossus 2 के पास होगा और इसके आसपास एक नेचुरल गैस पावर प्लांट भी बनाया जा रहा है, ताकि भारी बिजली जरूरतों को पूरा किया जा सके।

READ MORE: Elon Musk बने दुनिया के पहले 600 अरब डॉलर के व्यक्ति

पर्यावरण को लेकर सवाल

AI डेटा सेंटर्स की बढ़ती संख्या को लेकर पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने चिंता जताई है क्योंकि इनमें भारी मात्रा में ऊर्जा की खपत होती है। फिलहाल, xAI ने इस विस्तार पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन यह साफ है कि Elon Musk AI की वैश्विक दौड़ में बड़ी तैयारी कर रहे हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Infinix Note Edge, लीक से मची खलबली
Previous Story

जनवरी में दस्तक दे सकता है Infinix Note Edge, लीक से मची खलबली!

Next Story

Sam Altman और Jony Ive का पहला AI हार्डवेयर प्रोजेक्ट क्या है?

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss