आजकल AI की मदद से वो सब संभव हो गया है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। अब दुनिया में एक ऐसा मंदिर है जहां देवी का AI अवतार लोगों को भविष्य बता रहा है।
AI Future Prediction: AI अब सिर्फ टेक्नोलॉजी तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि अब इसका यूज धर्म और आध्यात्म की दुनिया में भी होने लगा है। मलेशिया में इसका एक अनोखा एग्जांपल देखने को मिला है, जहां एक मंदिर में AI से बनी डिजिटल देवी माजू की मूर्ति स्थापित की गई है, जो लोगों से बात करती है और उनके सवालों के जवाब भी देती है।
मंदिर में AI देवी से हो रही बातचीत
मलेशिया के एक ताओ धर्म मंदिर में AI माजू देवी की डिजिटल मूर्ति लगाई गई है। यह देवी किसी आम मूर्ति की तरह चुप नहीं है, बल्कि स्क्रीन पर दिखाई देती है और भक्तों के सवालों का जवाब भी देती है। लोग इस देवी से बातचीत कर सकते हैं, जैसे वह किसी इंसान से कर रहे हों।
क्या पूछ रहे हैं भक्त?
AI माजू देवी से भक्त तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। जैसे की
- मेरी किस्मत कब चमकेगी?
- अचानक पैसा कब मिलेगा?
- नौकरी कब लगेगी?
- जीवन में चल रही परेशानियों का हल क्या है?
वहीं, AI देवी भक्तों के हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करती है और वह भी बेहद सरल भाषा में।
वायरल हो रहा है AI देवी का वीडियो
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति AI माजू देवी से पूछता है “क्या मुझे अचानक धन लाभ होगा?, जिसका AI देवी जवाब देती हैं। इस अनोखे अनुभव ने लोगों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। अब सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है।
आस्था और तकनीक का मेल
AI माजू देवी को मलेशिया की टेक्नोलॉजी कंपनी Aimazin ने तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट के जरिए कंपनी ने परंपरागत आस्था को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की कोशिश की है।
कौन हैं माजू देवी?
माजू देवी को चीन की समुद्री देवी माना जाता है। कहा जाता है कि उनका जन्म 960 ईस्वी में चीन के फुजियान प्रांत के मीझोउ द्वीप पर हुआ था। मान्यता है कि वह समुद्र में डूब रहे लोगों की जान बचाते हुए स्वर्ग चली गईं और बाद में नाविकों और यात्रियों की रक्षक देवी बन गईं। आज माजू देवी के करोड़ों भक्त चीन, ताइवान, हांगकांग, सिंगापुर, मलेशिया और इंडोनेशिया में हैं।