अब मिस्ड कॉल भी बोलेगी! Truecaller ने लॉन्च किया AI-पावर्ड Voicemail फीचर

8 mins read
22 views
अब मिस्ड कॉल भी बोलेगी! Truecaller ने लॉन्च किया AI-पावर्ड Voicemail फीचर
December 19, 2025

Truecaller voicemail feature India: कॉल न उठा पाने की स्थिति में अब जरूरी मैसेज खोने का डर नहीं रहेगा। Truecaller ने भारत में Android यूजर्स के लिए एक नया और बिल्कुल मुफ्त Voicemail फीचर पेश किया है। यह मौजूदा वॉइसमेल सिस्टम से अलग और कहीं ज्यादा स्मार्ट है। कंपनी का दावा है कि यह फीचर फोन के अंदर ही काम करता है, जिससे यूजर्स को किसी अतिरिक्त सर्वर या पेड सर्विस पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। वहीं इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि Voicemail रिकॉर्ड होते ही कुछ सेकंड में वह टेक्स्ट में बदल जाता है। ऐसे में मीटिंग, यात्रा या शोर-शराबे वाली जगहों पर यूजर्स मैसेज सुनने के बजाय पढ़कर भी कॉल का मतलब समझ सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस उपयोगी फीचर के बारे में।

Truecaller ने भारत में लॉन्च किया स्मार्ट Voicemail फीचर, जहां वॉइसमेल सीधे फोन में सेव होंगे और सेकंडों में टेक्स्ट बन जाएंगे जानिए क्या है इसकी सबसे बड़ी खासियत।

फोन में ही सेव होंगे मैसेज, यूजर्स करेंगे कंट्रोल

Truecaller का यह Voicemail फीचर पूरी तरह डिवाइस-नेेटिव है। इसका मतलब यह है कि मिस्ड कॉल पर रिकॉर्ड होने वाले वॉइस मैसेज सीधे मोबाइल की लोकल स्टोरेज में सेव होंगे। इससे न सिर्फ प्राइवेसी बेहतर होगी, बल्कि यूजर्स बिना इंटरनेट या क्लाउड सर्विस के भी अपने वॉइसमेल एक्सेस कर सकेंगे। इस फीचर की सबसे खास बात इसका Artificial Intelligence -बेस्ड इंस्टेंट ट्रांसक्रिप्शन है।

12 भारतीय भाषाओं का दिया गया है सपोर्ट 

Truecaller ने इस फीचर को खास तौर पर भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। इसमें हिंदी समेत 12 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी पसंदीदा भाषा में वॉइसमेल का इस्तेमाल कर सकें। कंपनी का मानना है कि इससे वॉइसमेल टेक्नोलॉजी आम यूजर्स के लिए पहले से ज्यादा आसान और अपनाने लायक बनेगी।

READ MORE- राघव चड्ढा ने डिजिटल क्रिएटर्स के अधिकारों की उठाई आवाज

AI कॉल्स को स्मार्ट, स्पैम कॉल्स पर लगेगी लगाम

यह Voicemail फीचर सिर्फ मैसेज रिकॉर्ड करने तक सीमित नहीं है। AI की मदद से कॉल्स को स्मार्ट तरीके से कैटेगराइज किया जाता है। जिससे यूजर आसानी से पहचान सकता है कि मैसेज जरूरी है या नहीं। इसके अलावा, प्लेबैक स्पीड को अपनी जरूरत के मुताबिक कम या ज्यादा करने का विकल्प भी दिया गया है। साथ ही, Truecaller का दावा है कि यह नया फीचर स्पैम कॉल्स से जुड़े वॉइसमेल को पहचानकर अलग तरीके से दिखाता है। इससे यूजर्स को अनचाहे मैसेज से बचने में मदद मिलेगी और जरूरी वॉइसमेल पर फोकस बना रहेगा।

READ MORE- अब कॉल बिना Truecaller के दिखेगा स्क्रीन पर असली नाम..जानें कैसे?

कॉलिंग एक्सपीरियंस को नए दौर के मुताबिक ढालने की कोशिश

Truecaller के CEO Rishit Jhunjhunwala के अनुसार, यह फीचर पुराने वॉइसमेल सिस्टम की सीमाओं को तोड़ने की दिशा में एक कदम है। उनका कहना है कि आज के तेज और डिजिटल कम्युनिकेशन दौर में वॉइसमेल को फ्री, स्मार्ट और सीधे कॉलिंग एक्सपीरियंस से जुड़ा होना चाहिए। इसी सोच के साथ Truecaller ने ऑन-डिवाइस स्टोरेज, AI ट्रांसक्रिप्शन, स्पैम प्रोटेक्शन और लोकल भाषा सपोर्ट को एक ही फीचर में जोड़ा है।

पूरी जानकारी मिलने के बाद यही कह सकते हैं कि Truecaller का नया Voicemail फीचर उन यूजर्स के लिए खास साबित हो सकता है, जो कॉल मिस होने पर भी जरूरी जानकारी तुरंत और आसान तरीके से पाना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

200MP कैमरा और बिना नेटवर्क कॉल! Redmi Note 15 Pro+ ग्लोबल वर्जन ने सबको चौकाया
Previous Story

200MP कैमरा और बिना नेटवर्क कॉल! Redmi Note 15 Pro+ ग्लोबल वर्जन ने सबको चौकाया

Next Story

OpenAI का बड़ा ऐलान, ChatGPT अब थर्ड-पार्टी ऐप्स की एंट्री

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss