Tencent एक चीनी फर्म है जो AI की रेस में उतर चुकी है। DeepSeek को हराने के लिए लाया गया नया AI मॉडल कितना सफल होगा?
New AI Model : BGMI बनाने वाली कंपनी Tencent का AI मॉडल चीन की DeepSeek को टक्कर देगा। DeepSeek ने मार्केट में एंट्री करके ग्लोबल इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है। लेटेस्ट AI मॉडल Hunyuan Turbo S को तुरंत रिस्पॉन्स देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह DeepSeek के R1 के साथ-साथ मार्केट में मौजूद कई AI मॉडल से अलग होगा। इसमें Deep Research का एक अलग वर्जन देखने को मिल सकता है।
कैसे चलता है Hunyuan Turbo S
नया AI मॉडल Tencent की cloud सेवाओं के माध्यम से डेवलपर्स और एंटरप्राइज यूजर्स के लिए मौजूद है। यह अपने उपभोक्ता-सामना करने वाले चैटबॉट, Hunyuan पर चयनित यूजर्स के बीच मॉडल का परीक्षण शुरू करेगा। OpenAI से लेकर Alibaba ग्रुप होल्डिंग तक पिछले महीने नए AI मॉडल पेश किए गए हैं। DeepSeek में OpenAI के 2 साल पुराने ChatGPT को टक्कर देने की क्षमता है। इसे ChatGPT से मुकाबला करने के लिए लॉन्च किया गया है।
क्या है Hunyuan Turbo S और DeepSeek में अंतर
Hunyuan Turbo S में रिसर्च का नया तरीका पेश किया गया है, लेकिन DeepSeek के लिए दावा किया गया है कि यह रिसर्च के मामले में ChatGPT को टक्कर देता है। DeepSeek ने अपनी कम कीमत की वजह से काफी लोकप्रियता हासिल की है। अब देखना यह है कि नया AI मॉडल इस लोकप्रियता को कितना हिला पाता है। फिलहाल, भारत में सरकारी कामों के लिए DeepSeek के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि, यह एप्लीकेशन दूसरे देशों में Apple और Google Play Store पर उपलब्ध है।
क्या है ChatGPT
ChatGPT का फुल फॉर्म है चैट जेनरेटिव प्री-ट्रेंड ट्रांसफॉर्मर। इसे 2022 को लॉन्च किया गया था। OpenAI का यह चैटबॉट किसी भी सवाल को आसानी से ढूंढकर उसका जवाब देता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए पहले सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता था, लेकिन अब यह सभी यूजर्स के लिए फ्री है।