Samsung का ये फोन यूज करते हैं? अब AI के लिए देने होंगे पैसे

4 mins read
26 views
Samsung
January 12, 2025

Samsung इलेक्ट्रॉनिक्स के उपाध्यक्ष हान जोंग-ही ने घोषणा की है कि यह सदस्यता योजना Galaxy स्मार्टफोन और हाल ही में लॉन्च किए गए Ballie एआई रोबोट दोनों पर लागू होगी।

Artificial intelligence : Samsung जल्द अपने Galaxy स्मार्टफोन्स के लिए पेड AI सर्विस सब्सक्रिप्शन लॉन्च करने जा रहा है। इस सर्विस का नाम AI सब्सक्रिप्शन क्लब रखा गया है, जो अगले महीने से यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगी। यह सर्विस मासिक शुल्क के जरिए Samsung की AI टेक्नोलॉजी तक पहुंच प्रदान करेगी। Samsung इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस चेयरमैन हान जोंग-ही ने ऐलान किया है कि यह सब्सक्रिप्शन प्लान Galaxy स्मार्टफोन्स और हाल ही में लॉन्च किए गए Ballie AI रोबोट दोनों पर लागू होगा।

AI सब्सक्रिप्शन क्लब

Samsung ने 2024 में दक्षिण कोरिया में सेलेक्टिड घरेलू डिवाइस के लिए AI सब्सक्रिप्शन क्लब लॉन्च किया था। अब यह पेड सर्विस Galaxy स्मार्टफोन और Ballie रोबोट जैसे Samsung के और गैजेट्स के लिए भी उपलब्ध होगी। इस सब्सक्रिप्शन मॉडल के तहत यूजर स्मार्टफोन, टीवी, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन जैसे AI-पावर्ड प्रोडक्ट्स को मंथली फीस पर यूज कर सकेंगे। इसके साथ ही इस सर्विस में रिपेयर और मेंटेनेंस के ऑप्शन भी शामिल होंगे।

AI फीचर्स की उपलब्धता मुफ्त होगी या नहीं ?

यह सब्सक्रिप्शन सेवा अतिरिक्त सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करेगी, लेकिन Samsung ने साफ किया है कि Galaxy स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस की कोर AI फीचर्स का उपयोग करने के लिए इस सेवा की आवश्यकता नहीं है। उपयोगकर्ता 2025 के अंत तक इन कोर AI सुविधाओं का मुफ्त यूज कर सकते हैं, हालांकि इसके बाद क्या योजना होगी, इस पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Elon Musk
Previous Story

एलन मस्क ने लॉन्च किया Grok AI, अब FREE में कर सकेंगे ये काम

Supreme Court
Next Story

SC ने ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को दी राहत, GST नोटिस पर लगाई रोक

Latest from Artificial Intelligence

Toyota

जापान में बन रही ‘फ्यूचर सिटी’, ड्रोन से होगा आना-जाना, AI से होंगे काम

जापान में दुनिया का पहला ‘फ्यूचर सिटी’ बना रहा है, जिसे कार निर्माता कंपनी Toyota बना रही है। इसमें टेक्नोलॉजी का पूरा यूज किया

Don't Miss