Samsung AR Glasses: Smartphone के बाद अब टेक कंपनियां Wearable डिवाइस पर फोकस करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में Samsung बड़ा कदम उठाते हुए पुष्टि कर दी है कि उसके AR ग्लासेस इस साल लॉन्च होंगे। जिनका फोकस सिर्फ हार्डवेयर नहीं बल्कि मल्टीमोडल AI एक्सपीरियंस पर होगा। इस घोषाणाओं के बाद से अफवाहों पर विराम लग गया है। तो आइए जानते हैं इसके खासियत के बारे में।
Samsung AR Glasses होंगे AI-पावर्ड और इमर्सिव, जानिए कब लॉन्च हो सकते हैं और क्या होंगी खूबियां।
AI बनेगा इन ग्लासेस कादिमाग
Samsung के मोबाइल एक्सपीरियंस डिवीजन के EVP Seong Cho के मुताबिक, कंपनी आने वाले समय में ऐसे डिवाइस तैयार करना चाहती है, जो यूज़र की आवाज़, विज़ुअल और कॉन्टेक्स्ट को एक साथ समझ सकें। इन्हीं क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए नेक्स्ट-जेनरेशन AR ग्लासेस को डेवलप किया जा रहा है। जिससे यूज़र को ज्यादा इमर्सिव और नेचुरल AI इंटरैक्शन मिल सके।
READ MORE- Google Chrome लाया जबरदस्त फीचर, यूजर्स की जगह करेगा ऑनलाइन काम!
पहली बार मिला लॉन्च विंडो का संकेत
अब तक Samsung के AR ग्लासेस सिर्फ लीक और रिपोर्ट्स तक सीमित थे, लेकिन Q4 2025 की अर्निंग्स कॉल के दौरान कंपनी ने पहली बार साफ तौर पर संकेत दिया कि यह प्रोडक्ट इसी साल बाजार में आएगा। इसका मतलब है कि प्रोजेक्ट अब एक्सपेरिमेंटल स्टेज से निकलकर फाइनल डेवलपमेंट फेज में पहुंच चुका है।
एक साथ दो वर्ज़न पर चल रहा काम
इंडस्ट्री रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung अपने AR Glasses के दो अलग मॉडल्स तैयार कर रही है। इनका कोडनेम SM-O200P और SM-O200J बताया जा रहा है। दोनों को एक ही मार्केट के लिए डिजाइन किया जा रहा है। जिससे संकेत मिलता है कि इनमें रीजन या हार्डवेयर से जुड़े छोटे बदलाव हो सकते हैं, न कि पूरी तरह अलग प्रोडक्ट।
READ MORE- अमेरिका में क्रिप्टो नियमों की उलटी गिनती शुरू, 29 जनवरी को अहम वोटिंग
लीक फीचर्स क्या इशारा करते हैं?
हालांकि आधिकारिक स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं, लेकिन लीक रिपोर्ट्स बताती हैं कि इन ग्लासेस में 12MP कैमरा, Qualcomm AR1 प्रोसेसर और हल्की-फुल्की बैटरी दी जा सकती है। अगर ये फीचर्स सही साबित होते हैं, तो Samsung का फोकस परफॉर्मेंस से ज्यादा वियरेबल और लाइटवेट डिज़ाइन पर नजर आता है।
Galaxy XR जुड़ेंगे AR Glasses
Samsung पहले ही Galaxy XR हेडसेट पेश कर चुका है। कहा जा रहा है कि AR ग्लासेस उसी इकोसिस्टम का हिस्सा हो सकता है। इसका मतलब है कि स्मार्टफोन, हेडसेट और ग्लासेस मिलकर एक कनेक्टेड XR एक्सपीरियंस तैयार करेंगे। जिसमें AI की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण हो सकती है।
साल के आखिरी तक संभावना?
बता दें कि पिछले साल Galaxy XR हेडसेट को अक्टूबर में पेश किया गया था, ऐसे में संभावना है कि AR ग्लासेस भी साल के आखिरी महीनों में लॉन्च किए जाएं।
