लीक हुए अश्लील फोटो-वीडियो को इंटरनेट से हटाने का आसान तरीका

8 mins read
56 views
लीक हुए अश्लील फोटो-वीडियो को इंटरनेट से हटाने का आसान तरीका
May 26, 2025

तकनीक का सही इस्तेमाल करिए, और अपने हक की रक्षा करिए। आपकी इजाजत के बिना कोई भी आपकी तस्वीर या वीडियो इस्तेमाल नहीं कर सकता।

Leaked Explicit Photos: आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया और इंटरनेट हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन इसके साथ ऐसे खतरे भी सामने आ रहे हैं, जो इंसान की प्राइवेसी और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं। हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां लोगों के निजी पलों की तस्वीरें या वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं या फिर Deepfakes तकनीक का इस्तेमाल कर नकली अश्लील कंटेंट बनाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई है।

Deepfakes क्या है?

Deepfakes एक ऐसी तकनीक है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग की मदद से किसी इंसान के चेहरे या आवाज को किसी और वीडियो या फोटो पर इस तरह फिट किया जाता है कि वह एकदम असली जैसा लगे। यह तकनीक शुरुआत में फिल्में, गेमिंग और विज्ञापन के लिए बनाई गई थी, लेकिन अब इसका गलत इस्तेमाल भी तेजी से हो रहा है। खासतौर पर महिलाएं इसका शिकार बन रही हैं, जहां उनकी तस्वीरों से छेड़छाड़ कर अश्लील कंटेंट तैयार किया जाता है और फिर उन्हें वायरल किया जाता है।

क्या करें अगर आपकी फोटो या वीडियो गलत तरीके से वायरल हो जाए?

अगर आपके साथ या आपके किसी जानने वाले के साथ ऐसा हो, तो घबराने या डरने की बजाय सही कदम उठाना बेहद जरूरी है। ऐसी ही स्थिति से निपटने के लिए एक खास वेबसाइट है StopNCII.org।

StopNCII.org क्या है?

StopNCII.org एक अंतरराष्ट्रीय पोर्टल है जिसे Revenge Porn Helpline (RPH) नाम की संस्था चलाती है। यह संस्था गैर-लाभकारी है और इसका मकसद उन लोगों की मदद करना है, जिनकी प्राइवेट फोटो या वीडियो बिना सहमति के इंटरनेट पर फैलाए जा रहे हैं। RPH का दावा है कि उन्होंने अब तक हजारों लोगों की मदद की है और उनका कंटेंट रिमूवल रेट 90% से अधिक है।

ये टूल कैसे काम करता है?

StopNCII.org किसी भी इमेज या वीडियो को सीधे इंटरनेट से नहीं हटाता, बल्कि यह आपकी फाइल्स की डिजिटल फिंगरप्रिंटिंग (Hashing) करता है। इसका मतलब है कि आपकी असली फोटो या वीडियो को एक खास कोड में बदल दिया जाता है, जिसे हैश वैल्यू कहा जाता है। यह हैश वैल्यू Facebook, Instagram जैसी वेबसाइट्स के साथ साझा की जाती है। जब कोई व्यक्ति वही फोटो या वीडियो इंटरनेट पर दोबारा अपलोड करता है, तो सिस्टम तुरंत उसे पहचान लेता है और उसे ब्लॉक या रिमूव कर देता है। इस प्रक्रिया में आपकी ओरिजिनल इमेज वेबसाइट के सर्वर पर सेव नहीं होती, जिससे आपकी गोपनीयता बनी रहती है।

फोटो और वीडियो कैसे हटाएं?

  • सबसे पहले org वेबसाइट पर जाएं।
  • Create a Case पर क्लिक करें और फॉर्म भरें।
  • वह अश्लील फोटो या वीडियो अपलोड करें जिसे हटवाना है।
  • साथ में अपनी असली फोटो या वीडियो भी अपलोड करें ताकि सिस्टम छेड़छाड़ की गई इमेज की पहचान कर सके।
  • सबमिट करने के बाद आप केस का स्टेटस भी ट्रैक कर सकते हैं।

क्यों जरूरी है यह पहल?

Deepfakes और गैर-सहमति से शेयर की गई तस्वीरें किसी की जिंदगी पूरी तरह से तबाह कर सकती हैं। कई बार पीड़ित डर और शर्म की वजह से किसी से कुछ कह नहीं पाते, जिससे वे मानसिक तनाव, अवसाद और आत्महत्या जैसे खतरनाक कदम की ओर बढ़ सकते हैं। ऐसे में StopNCII जैसे प्लेटफॉर्म एक उम्मीद की किरण बनकर सामने आते हैं जो न सिर्फ प्राइवेसी को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं, बल्कि मानसिक सुकून भी देते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

AI वीडियो में ट्रंप स्कीम निकली फ्रॉड, भारतीयों से करोड़ों की ठगी!
Previous Story

AI वीडियो में ट्रंप स्कीम निकली फ्रॉड, भारतीयों से करोड़ों की ठगी!

ट्रंप के टैक्स से iPhone बनेगा पाकिस्तान में सपनों का फोन, कीमत होगी दोगुनी
Next Story

ट्रंप के टैक्स से iPhone बनेगा पाकिस्तान में सपनों का फोन, कीमत होगी दोगुनी

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss