Opera Browser Updates: Opera ने मंगलवार को अपना नया AI ब्राउजर Neon लॉन्च किया है। यह ब्राउजर पारंपरिक वेब ब्राउजिंग से आगे बढ़कर यूजर्स के लिए सीधे काम करने की क्षमता रखता है। यानी अब यह केवल सर्च रिजल्ट दिखाने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि वेब पेज के अंदर ही कोड रन करने, फॉर्म भरने और अलग-अलग साइट्स से डेटा की तुलना करने जैसे काम कर पाएगा।
Opera ने पेश किया AI-संचालित ब्राउजर Neon, जो सिर्फ सर्च तक सीमित नहीं बल्कि आपके लिए वेब पेज पर कई काम खुद करेगा।
ब्राउजर को उत्पादकता हब बनाने की दौड़
टेक कंपनियों के बीच ब्राउजर को और स्मार्ट बनाने की होड़ तेज हो गई है। इससे पहले Perplexity AI ने Comet ब्राउजर और The Browser Company ने Arc Dia पेश किया था। वहीं, OpenAI भी जल्द ही अपना क्रोमियम-आधारित AI ब्राउजर लॉन्च कर सकता है, जिसमें Operator Agent जैसी सुविधा मिलेगी।
READ MORE: OpenAI ला रहा खुद का ब्राउजर, chrome को देगा टक्कर
Neon की खासियतें
Opera का कहना है कि Neon Do फीचर की मदद से ब्राउजर यूजर्स की ओर से वेब पेज नेविगेट कर सकता है, वो भी बिना किसी क्लाउड सर्विस पर डेटा भेजे। इसके अलावा इसमें Tasks नाम का टूल है, जो अलग-अलग स्रोतों से जानकारी इकट्ठा कर विश्लेषण कर सकता है। वहीं, Cards नामक फीचर से बार-बार दोहराए जाने वाले काम ऑटोमेट किए जा सकते हैं।
कंपनी ने बताया कि यह सभी प्रोसेस लोकल डिवाइस पर ही होंगे, जिससे प्राइवेसी और कंट्रोल दोनों बने रहेंगे। Opera ने इस ब्राउजर को सब्सक्रिप्शन आधारित बनाया है और शुरुआती एक्सेस मंगलवार से शुरू कर दिया गया है। आने वाले महीनों में इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
READ MORE: भारत का होगा अपना ब्राउजर, नहीं रहेंगे Google-Microsoft पर डिपेंड
कंपनी का बैकग्राउंड
Opera की स्थापना 1995 में हुई थी और इसके 300 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। हाल के सालों में AI प्रोडक्ट्स पर जोर देने के कारण कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी देखी गई है।