OpenAI और Broadcom मिलकर बनाएंगे पहला AI चिप, 2025 में होगा लॉन्च

5 mins read
20 views
OpenAI और Broadcom मिलकर बनाएंगे पहला AI चिप, 2025 में होगा लॉन्च
September 5, 2025

OpenAI AI chip: कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही कंपनी OpenAI अब अपना खुद का चिप तैयार करने जा रही है। Financial Times की रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI अमेरिकी सेमीकंडक्टर दिग्गज Broadcom के साथ साझेदारी कर 2025 में अपना पहला AI चिप लॉन्च करेगी। यह चिप कंपनी केवल आंतरिक उपयोग के लिए बनाएगी, यानी फिलहाल इसे बाहरी ग्राहकों को उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।

OpenAI अगले साल Broadcom के साथ मिलकर अपना पहला AI चिप लॉन्च करेगा। यह कदम Nvidia पर निर्भरता कम करने और AI मॉडल्स को बेहतर शक्ति देने की दिशा में बड़ा बदलाव साबित हो सकता है।

OpenAI ने अब तक अपने चैटबॉट्स और AI टूल्स के लिए Nvidia के चिप्स पर निर्भरता दिखाई है, लेकिन बढ़ती लागत और सीमित आपूर्ति ने कंपनी को विकल्प तलाशने पर मजबूर किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी पहले से ही TSMC के साथ मिलकर अपने इन-हाउस सिलिकॉन चिप के डिजाइन पर काम कर रही है। इसके अलावा, OpenAI ने इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए AMD के चिप्स का भी इस्तेमाल शुरू किया है।

Read More: Apple के चार AI एक्सपर्ट्स Meta, OpenAI और Anthropic में हुए शामिल

Broadcom के सीईओ हॉक टैन ने हाल ही में बताया कि कंपनी को AI इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 अरब डॉलर से ज्यादा के ऑर्डर मिले हैं। उन्होंने यह तो नहीं बताया कि नया ग्राहक कौन है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें OpenAI भी शामिल हो सकता है।

OpenAI का यह कदम टेक उद्योग की बड़ी कंपनियों Google, Amazon और Meta की राह पर है, जिन्होंने पहले ही अपने-अपने कस्टम चिप्स विकसित कर लिए हैं। जैसे-जैसे जेनरेटिव AI की मांग और प्रशिक्षण की जरूरतें बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे कंपनियाँ बाहरी सप्लाई पर निर्भरता घटाकर अपने समाधान तलाश रही हैं।

Read More: भारत बनेगा AI का नया केंद्र, OpenAI बनाएगा विशाल डेटा सेंटर

विशेषज्ञों का मानना है कि OpenAI का यह कदम न केवल लागत कम करेगा बल्कि कंपनी को अपनी गति और स्केलेबिलिटी पर बेहतर नियंत्रण भी देगा। आने वाले वर्षों में यह AI उद्योग की प्रतिस्पर्धा को और भी दिलचस्प बना सकता है।

Riya Gupta

मीडिया जगत में अपने पाँच साल के सफ़र के दौरान, मैंने कंटेंट क्रिएशन, मीडिया एनालिसिस और वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग में हाथ आजमाया है। रिसर्च के साथ-साथ, मैंने सरकारी परियोजनाओं में भी अपना योगदान दिया है। मेरी विशेषता नई चीज़ों को तेजी से अपनाना और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं में एक्सीलेंस हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

White House में सैम ऑल्टमैन का बड़ा ऐलान, मेलानिया भी हुईं खुश
Previous Story

White House में सैम ऑल्टमैन का बड़ा ऐलान, मेलानिया भी हुईं खुश!

ट्रंप का ऐलान, अमेरिका के बाहर बनी चिप्स पर लगेगा टैक्स, इन कंपनियों पर नजर
Next Story

ट्रंप का ऐलान, अमेरिका के बाहर बनी चिप्स पर लगेगा टैक्स, इन कंपनियों पर नजर

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss