OpenAI AI chip: कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही कंपनी OpenAI अब अपना खुद का चिप तैयार करने जा रही है। Financial Times की रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI अमेरिकी सेमीकंडक्टर दिग्गज Broadcom के साथ साझेदारी कर 2025 में अपना पहला AI चिप लॉन्च करेगी। यह चिप कंपनी केवल आंतरिक उपयोग के लिए बनाएगी, यानी फिलहाल इसे बाहरी ग्राहकों को उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।
OpenAI अगले साल Broadcom के साथ मिलकर अपना पहला AI चिप लॉन्च करेगा। यह कदम Nvidia पर निर्भरता कम करने और AI मॉडल्स को बेहतर शक्ति देने की दिशा में बड़ा बदलाव साबित हो सकता है।
OpenAI ने अब तक अपने चैटबॉट्स और AI टूल्स के लिए Nvidia के चिप्स पर निर्भरता दिखाई है, लेकिन बढ़ती लागत और सीमित आपूर्ति ने कंपनी को विकल्प तलाशने पर मजबूर किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी पहले से ही TSMC के साथ मिलकर अपने इन-हाउस सिलिकॉन चिप के डिजाइन पर काम कर रही है। इसके अलावा, OpenAI ने इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए AMD के चिप्स का भी इस्तेमाल शुरू किया है।
Read More: Apple के चार AI एक्सपर्ट्स Meta, OpenAI और Anthropic में हुए शामिल
Broadcom के सीईओ हॉक टैन ने हाल ही में बताया कि कंपनी को AI इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 अरब डॉलर से ज्यादा के ऑर्डर मिले हैं। उन्होंने यह तो नहीं बताया कि नया ग्राहक कौन है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें OpenAI भी शामिल हो सकता है।
OpenAI का यह कदम टेक उद्योग की बड़ी कंपनियों Google, Amazon और Meta की राह पर है, जिन्होंने पहले ही अपने-अपने कस्टम चिप्स विकसित कर लिए हैं। जैसे-जैसे जेनरेटिव AI की मांग और प्रशिक्षण की जरूरतें बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे कंपनियाँ बाहरी सप्लाई पर निर्भरता घटाकर अपने समाधान तलाश रही हैं।
Read More: भारत बनेगा AI का नया केंद्र, OpenAI बनाएगा विशाल डेटा सेंटर
विशेषज्ञों का मानना है कि OpenAI का यह कदम न केवल लागत कम करेगा बल्कि कंपनी को अपनी गति और स्केलेबिलिटी पर बेहतर नियंत्रण भी देगा। आने वाले वर्षों में यह AI उद्योग की प्रतिस्पर्धा को और भी दिलचस्प बना सकता है।