OpenAI, Oracle और SoftBank मिलकर बनाएंगे 5 नए AI डेटा सेंटर

4 mins read
34 views
OpenAI, Oracle और SoftBank मिलकर बनाएंगे 5 नए AI डेटा सेंटर
September 24, 2025

AI Data Centers: अमेरिका में AI को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। OpenAI, Oracle और SoftBank ने मिलकर स्टर्गेट प्रोजेक्ट के तहत 5 नए डेटा सेंटर बनाने की घोषणा की है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 500 अरब डॉलर का निवेश होगा।

स्टर्गेट प्रोजेक्ट के तहत अमेरिका में 5 नए AI डेटा सेंटर बनेंगे। OpenAI, Oracle और SoftBank का 500 अरब डॉलर का निवेश, 25,000 नई नौकरियां और AI को नई रफ्तार।

ट्रंप की पहल से हुई शुरुआत

इस प्रोजेक्ट की शुरुआत जनवरी में हुई थी। उस समय ट्रंप ने टॉप टेक कंपनियों के सीईओ के साथ मिलकर इसका ऐलान किया था। इसका मकसद है आने वाले सालों में 10 गीगावॉट डेटा सेंटर क्षमता तैयार करना।

READ MORE: अब युद्ध होगा स्मार्ट… सेना के लिए Meta बनाएगी हाईटेक चश्मे और हेलमेट

कहां-कहां बनेंगे नए डेटा सेंटर?

OpenAI और Oracle तीन नए डेटा सेंटर बनाएंगे।

  • शैकलफोर्ड काउंटी (Texas)
  • दोना एना काउंटी (New Mexico)
  • मिडवेस्ट का एक अघोषित स्थान

इसके अलावा, OpenAI और SoftBank मिलकर दो और सेंटर बनाएंगे।

  • लॉर्ड्सटाउन (Ohio)
  • मिलम काउंटी (Texas)

निवेश और क्षमता

इन 5 नए प्रोजेक्ट्स के बाद, स्टर्गेट की कुल क्षमता 7 गीगावॉट तक पहुंच जाएगी। आने वाले 3 सालों में इस पर 400 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश होगा। OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा AI तभी सफल होगा जब इसे चलाने के लिए पर्याप्त कंप्यूट तैयार होंगे।

नौकरियों और निवेश से बड़ा फायदा

इन प्रोजेक्ट्स से करीब 25,000 रोजगार पैदा होंगे। यह ऐलान ऐसे समय आया है जब Nvidia ने भी OpenAI में 100 अरब डॉलर तक निवेश करने और डेटा सेंटर के लिए चिप्स उपलब्ध कराने की योजना बनाई है।

READ MORE: ट्रंप का ऐलान, अमेरिका के बाहर बनी चिप्स पर लगेगा टैक्स, इन कंपनियों पर नजर

OpenAI और उसके साझेदार कंपनियां इस प्रोजेक्ट के लिए डेट फाइनेंसिंग से चिप्स लीज पर लेने की तैयारी कर रही हैं। Microsoft भी OpenAI का बड़ा समर्थक है और पहले से ही ChatGPT व CoPilot जैसे AI टूल्स के लिए डेटा सेंटर में निवेश कर रहा है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google Play Store में Gemini AI अपडेट्स से मिलेगा स्मार्ट अनुभव
Previous Story

Google Play Store में Gemini AI अपडेट्स से मिलेगा स्मार्ट अनुभव

Javed Habib पर लगा क्रिप्टो स्कैम का आरोप, किया करोड़ों का घोटाला
Next Story

Javed Habib पर लगा क्रिप्टो स्कैम का आरोप, किया करोड़ों का घोटाला!

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss