OpenAI ने भर्ती किए 100 से अधिक पूर्व बैंकर और कंसल्टेंट

7 mins read
29 views
October 22, 2025

OpenAI AI Banking: OpenAI ने हाल ही में 100 से ज्यादा पूर्व बैंकर और कंसल्टेंट को हायर किया है जिनका अनुभव Morgan Stanley, JPMorgan Chase और अन्य बड़े फाइनेंशियल संस्थानों में रहा है। यह पहल Mercury प्रोजेक्ट के तहत की गई है। इसका मकसद OpenAI की AI सिस्टम को निवेश बैंकिंग और वित्तीय सलाह में इस्तेमाल होने वाले मॉडल तैयार करने और ऑटोमेट करने के लिए प्रशिक्षित करना है।

OpenAI ने पूर्व Morgan Stanley और JPMorgan टैलेंट से AI प्रशिक्षण लिया, जिससे निवेश बैंकिंग में उत्पादकता बढ़ेगी और दोहराए जाने वाले काम AI कर सकेगा।

क्या होगा इनका काम?

Mercury प्रोजेक्ट AI को उन कामों के लिए तैयार कर रहा है, जिन्हें आमतौर पर जूनियर निवेश बैंकिंग एनालिस्ट करते हैं। इसमें IPO मॉडल बनाना, रीस्ट्रक्चरिंग एनालिसिस करना और लेवरेज्ड बायआउट प्रोजेक्शन्स तैयार करना शामिल है। OpenAI इन एक्स-बैंकरों को लगभग 150 डॉलर प्रति घंटे दे रहा है। ये विशेषज्ञ AI के लिए प्रॉम्प्ट लिखने, मॉडल की सटीकता जांचने और फीडबैक देने का काम कर रहे हैं ताकि AI वॉल स्ट्रीट के मानकों के अनुसार काम कर सके।

यह पहल OpenAI को सीधे कंसल्टिंग और एडवाइजरी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करने में मदद करेगी। कंपनी ने अपने कस्टम AI कंसल्टिंग सेक्शन का विस्तार किया है, जिसमें इंजीनियर और एक्सपर्ट सीधे क्लाइंट ऑपरेशंस में काम कर रहे हैं।

READ MORE: OpenAI ने ChatGPT में लॉन्च किया नया इंटरैक्टिव APP इकोसिस्टम

Mercury प्रोजेक्ट के जरिए AI को जटिल Excel मॉडल तैयार करना, वित्तीय विवरणों का विश्लेषण करना और डिटेल्ड पिच डेक बनाना सिखाया जा रहा है। ये काम आमतौर पर एनालिस्ट के कई घंटों का समय लेते हैं। अब वित्तीय संस्थान इन टूल्स को टेस्ट कर रहे हैं, जिससे क्लाइंट्स आसानी से डील एनालिसिस, स्टेटमेंट और प्रेजेंटेशन तैयार और वेरिफाई कर सकें।

कुछ क्लाइंट्स OpenAI की तकनीक का Wealth Management डिवीजन में उपयोग कर रहे हैं, दिखा रहे हैं कि AI को बैंकिंग वर्कफ्लो में आसानी से जोड़ा जा सकता है। अब सलाहकार AI की मदद से क्लाइंट पोर्टफोलियो, निवेश सुझाव और मार्केट समरी प्राप्त कर सकते हैं।

READ MORE: OpenAI vs xAI : एलन मस्क और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जंग

OpenAI की बैंकिंग दुनिया से गहरी साझेदारी भी बढ़ रही है। हाल ही में कंपनी ने JPMorgan Chase और अन्य से 4 बिलियन डॉलर क्रेडिट फिसिलिटी प्राप्त की है। वहीं, JPMorgan भी खुद को दुनिया का पहला ‘फुली AI-पावर्ड मेगाबैंक’ बनाने की दिशा में काम कर रहा है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

एक्सपर्ट का मानना है कि OpenAI के इस प्रोजेक्ट से निवेश बैंकिंग में उत्पादकता में बड़ा सुधार हो सकता है। एनालिस्ट अब दोहराए जाने वाले मॉडलिंग काम AI को सौंप सकते हैं और रणनीति और क्लाइंट सर्विस पर ध्यान दे सकते हैं। Mercury यह भी दिखाता है कि AI अब वित्तीय सेवाओं में सिर्फ एक्सपेरिमेंट नहीं बल्कि मुख्य उत्पादकता टूल बन गया है। OpenAI के टूल्स सटीकता और विश्वसनीयता में नए मानक स्थापित कर सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सरकार ने AI और Deepfake कंटेंट पर कड़ा नियम लागू करने का किया प्रस्ताव
Previous Story

सरकार ने AI और Deepfake कंटेंट पर कड़ा नियम लागू करने का किया प्रस्ताव

हांगकांग में पहली Solana ETF को मंजूरी, क्रिप्टो बाजार में हलचल
Next Story

हांगकांग में पहली Solana ETF को मंजूरी, क्रिप्टो बाजार में हलचल

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss