OpenAI का बड़ा ऐलान, ChatGPT अब थर्ड-पार्टी ऐप्स की एंट्री

6 mins read
17 views
December 19, 2025

OpenAI ChatGPT Apps: OpenAI ने ChatGPT को एक नया रूप देने की दिशा में बड़ा फैसला लिया है। अब कंपनी ने थर्ड-पार्टी डेवलपर्स को ChatGPT के अंदर ऐप बनाने और लॉन्च करने की आधिकारिक अनुमति दे दी है। इसके साथ ChatGPT में एक इन-ऐप डायरेक्टरी जोड़ी जा रही है, जिसे लोग ChatGPT का ‘ऐप स्टोर’ भी कह रहे हैं।

OpenAI ने ChatGPT को नए स्तर पर ले जाने की तैयारी कर ली है, थर्ड-पार्टी ऐप्स के साथ अब चैट के अंदर ही ट्रैवल, डिजाइन और दूसरे काम संभव होंगे।

सवाल पूछने से आगे बढ़कर काम करने वाला टूल

अब तक ChatGPT का इस्तेमाल सवाल पूछने, कंटेंट लिखने या जानकारी लेने तक सीमित था, लेकिन इस बदलाव के बाद ChatGPT ऐसा प्लेटफॉर्म बन जाएगा, जहां यूजर सीधे काम भी कर सकेंगे।

ऐप डायरेक्टरी कैसे काम करेगी

OpenAI के डेवलपर प्लेटफॉर्म पर डेवलपर्स ChatGPT से जुड़ने वाले ऐप्स सबमिट कर सकेंगे। अप्रूवल मिलने के बाद ये ऐप्स ChatGPT के Tools मेन्यू में मौजूद नई डायरेक्टरी में दिखेंगे। यह पूरी व्यवस्था एक तरह से ChatGPT के अंदर मौजूद ऐप स्टोर की तरह होगी, जहां यूजर जरूरत के हिसाब से ऐप चुन सकेंगे।

पहले से चल रहे बड़े इंटीग्रेशन

अक्टूबर में OpenAI ने पहली बार ChatGPT में ऐप्स जोड़ने की बात कही थी। उस समय Expedia, Spotify, Zillow और Canva जैसे बड़े ब्रांड्स इसके शुरुआती पार्टनर बने थे। इनके जरिए यूजर चैट के अंदर ही ट्रैवल बुकिंग, म्यूजिक सुनना, घरों की जानकारी देखना या डिजाइन बनाना जैसे काम कर पा रहे थे। अब खास बात यह है कि यह सुविधा सिर्फ बड़े ब्रांड्स तक सीमित नहीं रहेगी। कोई भी डेवलपर अब ChatGPT ऐप इकोसिस्टम का हिस्सा बन सकता है।

READ MORE: OpenAI ने चेताया, नई AI मॉडल्स बढ़ा सकती है साइबर खतरे

डेवलपर्स के लिए नए मौके

ChatGPT ऐप्स को OpenAI Apps SDK पर बनाया जाएगा, जो फिलहाल BETA स्टेज में है। डेवलपर्स अपने ऐप्स को OpenAI Developer Dashboard से अपलोड और मैनेज कर सकेंगे। OpenAI के अनुसार, पहले अप्रूव्ड थर्ड पार्टी ऐप्स अगले साल ChatGPT में दिखने लगेंगे। डेवलपर्स के लिए सबसे बड़ा फायदा यह है कि उन्हें ChatGPT के करोड़ों यूजर्स तक सीधी पहुंच मिलेगी। वहीं, OpenAI को नए फीचर्स जल्दी जोड़ने में मदद मिलेगी।

READ MORE: भारत में यूजर्स और डेटा के लिए OpenAI, Google और Perplexity आमने-सामने

OpenAI की बड़ी रणनीति क्या है

इस ऐप सिस्टम के जरिए OpenAI चाहता है कि लोग ज्यादा समय ChatGPT पर बिताएं। ट्रैवल, शॉपिंग, डिजाइन, म्यूजिक और प्रोडक्टिविटी जैसे टूल्स को एक ही चैट इंटरफेस में लाकर ChatGPT को डिजिटल कामों का केंद्र बनाया जा रहा है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

अब मिस्ड कॉल भी बोलेगी! Truecaller ने लॉन्च किया AI-पावर्ड Voicemail फीचर
Previous Story

अब मिस्ड कॉल भी बोलेगी! Truecaller ने लॉन्च किया AI-पावर्ड Voicemail फीचर

Next Story

Boat Valour Ring 1 भारत में लॉन्च, मिलेंगी इतनी फैसिलिटी

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss