ChatGPT Adult Content: OpenAI ने घोषणा की है कि ChatGPT में एडल्ट कंटेट जल्द उपलब्ध होगी लेकिन यह केवल वेरिफाइड एडल्ट यूजर्स के लिए ही संभव होगा। कंपनी के CEO सैम ऑल्टमैन ने बताया कि यह बदलाव दिसंबर से लागू होगा और इसे OpenAI की नई नीति treat adult users like adults के तहत लाया जा रहा है।
OpenAI ने ChatGPT में एडल्ट कंटेट और कस्टम पर्सनैलिटी विकल्प पेश करने की घोषणा की। यह बदलाव केवल वेरिफाइड एडल्ट के लिए सुरक्षित तरीके से होगा।
सुरक्षा के साथ स्वतंत्रता
पहले ChatGPT को काफी प्रतिबंधित रखा गया था ताकि मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े संवेदनशील मामलों में कोई हानि न हो। अब OpenAI ने नई सुरक्षा और मॉडरेशन प्रणाली लागू की है जिससे वेरिफाइड यूजर्स ज्यादा स्वतंत्र रूप से ChatGPT का उपयोग कर सकेंगे।
इस नए अपडेट में एडल्ट कंटेट केवल वेरिफाइड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। OpenAI ने कहा है कि यह पूरी तरह से सुरक्षित और जिम्मेदार तरीके से किया जाएगा। इसके अलावा हानिकारक या शोषक सामग्री को ब्लॉक किया जाएगा। इसका उद्देश्य यूजर्स को अधिक नियंत्रण देना है, जबकि समुदाय की सुरक्षा बनी रहे।
READ MORE: सैम ऑल्टमैन और अरविंद श्रीनिवास से मिले AR Rahman, क्या है इस मीटिंग का राज
ChatGPT में पर्सनैलिटी और टोन विकल्प
OpenAI जल्द ही ChatGPT में पर्सनैलिटी कस्टमाइजेशन भी पेश करेगा। यूजर्स अब चैटबॉट का टोन और व्यक्तित्व सेट कर पाएंगे। चाहे ChatGPT ज्यादा ह्यूमन लाइक, मजाकिया, दोस्ताना या इमोजी से भरा हो। यह सब अब संभव होगा। इसको लेकर ऑल्टमैन ने कहा कि यह बदलाव पूरी तरह से यूजर्स की पसंद के लिए है। ChatGPT केवल तब ऐसा व्यवहार करेगा जब यूजर्स इसे चाहते हों।
READ MORE: White House में सैम ऑल्टमैन का बड़ा ऐलान, मेलानिया भी हुईं खुश!
डिजिटल सुरक्षा पर ध्यान
OpenAI का उद्देश्य है कि यूजर्स की स्वतंत्रता और नैतिक जिम्मेदारी दोनों का संतुलन बना रहे। इसी तरह, Meta और अन्य टेक कंपनियां भी नाबालिग यूजर्स के लिए सुरक्षा फिल्टर अपडेट कर रही हैं। इसका मतलब है कि डिजिटल दुनिया में अलग-अलग उम्र के यूजर्स के लिए सुरक्षा मानक मजबूत किए जा रहे हैं।