Ola का देसी AI ‘कृति’ मचाएगा धमाल, ChatGPT और DeepSeek को टक्कर!

5 mins read
95 views
DeepSeek
April 11, 2025

Krutrim AI असिस्टेंट जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है, जो न सिर्फ सवालों के जवाब देगा बल्कि आपके लिए रिसर्च भी करेगा।

Krutrim AI : ओला ने पिछले साल Krutrim AI की शुरुआत की थी, जो भारत का पहला देसी AI स्टार्टअप है। इसका मकसद भारतीय भाषाओं और टेक्नोलॉजी के लिए एक मजबूत प्लेटफॉर्म तैयार करना है। अब कंपनी अपने AI असिस्टेंट को लॉन्च करने की तैयारी में है, जो जल्द ही यूजर्स के सामने होगा।

Ola के फाउंडर भावेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि Krutrim का वॉयस असिस्टेंट इस महीने लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस AI असिस्टेंट का नाम Kruti रखा जा सकता है। फिलहाल, टीम इस पर तेजी से काम कर रही है ताकि यह भारत में उपलब्ध दूसरे असिस्टेंट्स से ज्यादा बेहतर और स्मार्ट बने। इसका फोकस भारतीय यूजर्स की जरूरतों पर होगा और यह भारत की लोकल लैंग्वेज में काम करेगा, जिससे इसे गांव और शहर हर जगह यूज करना आसान होगा।

Ola का Krutrim AI असिस्टेंट

ओला का नया Krutrim AI असिस्टेंट जल्द ही एक बिल्कुल अलग अनुभव लेकर आ रहा है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह सिर्फ सवालों के जवाब नहीं देगा, बल्कि आपके लिए ओला की कैब भी बुक कर सकेगा। यह किसी सवाल पर तुरंत जवाब देने की बजाय पहले ‘सोचेगा’ और फिर तर्क के साथ बेहतर उत्तर देगा, जो इसे बाकी AI मॉडल्स जैसे ChatGPT और DeepSeek से अलग बनाता है।

Ghibli स्टाइल फोटो भी बनाएगा

Krutrim की एक और मजेदार बात यह है कि आप इसके जरिए Ghibli स्टाइल की फोटो भी बना सकते हैं। ये एनीमेशन स्टाइल जापान में काफी पॉपुलर है, लेकिन अब भारतीय यूजर्स भी AI की मदद से इस तरह की क्रिएटिव तस्वीरें बना सकेंगे। यह लोकल डेटा के आधार पर जवाब देगा और आपकी जरूरतों को अच्छे से समझेगा।

अभी क्या-क्या कर सकता है?

अभी Krutrim, DeepSeek R1 मॉडल की मदद से सवालों के जवाब दे रहा है। ओला ऐप में इसका ऑप्शन भी नजर आता है, लेकिन कैब बुकिंग जैसी सुविधाएं फिलहाल एक्टिव नहीं हैं। उम्मीद की जा रही है कि लॉन्च के बाद इसमें कैब बुकिंग, फोटो जनरेशन और स्मार्ट रीजनिंग जैसे कई शानदार फीचर्स जुड़ जाएंगे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

TRAI
Previous Story

Airtel, Jio और Vi ने शेयर किए नेटवर्क मैप, यूजर्स को मिली राहत

CEO Sam Altman
Next Story

अब ChatGPT रखेगा आपकी बातें याद, मिलेगा पर्सनल टच

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss