यह फीचर अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उपलब्ध है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे बाकी देशों में भी रोल आउट किया जाएगा।
YouTube AI Tools: वीडियो क्रिएटर्स के लिए अच्छी खबर है। YouTube ने अपने Shorts वीडियो फॉर्मेट के लिए कुछ नए AI-पावर्ड टूल्स लॉन्च किए हैं, जिससे वीडियो बनाना अब और भी आसान और मजेदार हो गया है। इनमें सबसे खास है ‘Photo to Video’ फीचर।
क्या है Photo to Video फीचर?
इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी फोटो गैलरी से तस्वीरें चुनकर मिनटों में शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं। यानी अब किसी लैंडस्केप फोटो या ग्रुप सेल्फी को भी आसानी से एक आकर्षक वीडियो में बदला जा सकता है।
फिलहाल यह फीचर अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उपलब्ध है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे बाकी देशों में भी रोल आउट किया जाएगा।
जनरेटिव इफेक्ट्स की सुविधा भी
YouTube ने कुछ जनरेटिव इफेक्ट्स भी पेश किए हैं। इनसे यूजर्स को अपनी सेल्फी को पानी के नीचे जैसे विजुअल इफेक्ट्स के साथ ट्विनिंग करने का अनुभव मिलेगा। ये इफेक्ट्स Shorts कैमरा के अंदर दिए गए Effects आइकन पर टैप करके इस्तेमाल किए जा सकते हैं। ये सभी इफेक्ट्स Google के लेटेस्ट Veo 2 मॉडल पर आधारित हैं।
READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/meta-changes-on-facebook-all-video-become-reel/
AI Playground का भी ऐलान
इसके साथ ही YouTube ने AI Playground नाम से एक नया प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है। यहां क्रिएटर्स इन नए AI टूल्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। इसमें यूजर्स वीडियो, इमेज, म्यूजिक और कई तरह के टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स की मदद से क्रिएटिव कंटेंट बना सकते हैं।
इस टूल को Shorts में Create बटन पर टैप करने के बाद दिखाई देने वाले Sparkle आइकन से एक्सेस किया जा सकता है।
YouTube का कहना है कि ये AI टूल्स क्रिएटर्स की मदद के लिए हैं, ताकि वे अपनी कल्पनाओं को बेहतर ढंग से वास्तविकता में बदल सकें।