क्रिएटर्स के लिए Good News, YouTube Shorts में आए कमाल के टूल्स

4 mins read
52 views
क्रिएटर्स के लिए Good News, YouTube Shorts में आए कमाल के टूल्स
July 25, 2025

यह फीचर अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उपलब्ध है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे बाकी देशों में भी रोल आउट किया जाएगा।

YouTube AI Tools: वीडियो क्रिएटर्स के लिए अच्छी खबर है। YouTube ने अपने Shorts वीडियो फॉर्मेट के लिए कुछ नए AI-पावर्ड टूल्स लॉन्च किए हैं, जिससे वीडियो बनाना अब और भी आसान और मजेदार हो गया है। इनमें सबसे खास है ‘Photo to Video’ फीचर।

क्या है Photo to Video फीचर?

इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी फोटो गैलरी से तस्वीरें चुनकर मिनटों में शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं। यानी अब किसी लैंडस्केप फोटो या ग्रुप सेल्फी को भी आसानी से एक आकर्षक वीडियो में बदला जा सकता है।

फिलहाल यह फीचर अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उपलब्ध है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे बाकी देशों में भी रोल आउट किया जाएगा।

जनरेटिव इफेक्ट्स की सुविधा भी

YouTube ने कुछ जनरेटिव इफेक्ट्स भी पेश किए हैं। इनसे यूजर्स को अपनी सेल्फी को पानी के नीचे जैसे विजुअल इफेक्ट्स के साथ ट्विनिंग करने का अनुभव मिलेगा। ये इफेक्ट्स Shorts कैमरा के अंदर दिए गए Effects आइकन पर टैप करके इस्तेमाल किए जा सकते हैं। ये सभी इफेक्ट्स Google के लेटेस्ट Veo 2 मॉडल पर आधारित हैं।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/meta-changes-on-facebook-all-video-become-reel/

https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/remove-leaked-explicit-photos-and-videos-from-internet/

AI Playground का भी ऐलान

इसके साथ ही YouTube ने AI Playground नाम से एक नया प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है। यहां क्रिएटर्स इन नए AI टूल्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। इसमें यूजर्स वीडियो, इमेज, म्यूजिक और कई तरह के टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स की मदद से क्रिएटिव कंटेंट बना सकते हैं।

इस टूल को Shorts में Create बटन पर टैप करने के बाद दिखाई देने वाले Sparkle आइकन से एक्सेस किया जा सकता है।

YouTube का कहना है कि ये AI टूल्स क्रिएटर्स की मदद के लिए हैं, ताकि वे अपनी कल्पनाओं को बेहतर ढंग से वास्तविकता में बदल सकें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google और X पर स्कैम, हर क्लिक में उड़ जाएंगे आपके पैसे
Previous Story

Google और X पर स्कैम, हर क्लिक में उड़ जाएंगे आपके पैसे

Starlink को लेकर Elon Musk ने क्यों कहा ‘Sorry’
Next Story

Starlink को लेकर Elon Musk ने क्यों कहा ‘Sorry’

Latest from Artificial Intelligence

प्रणेत की Paraspeak डिवाइस से जो बोल नहीं पाते थे, अब कह पाएंगे अपने दिल की बातें

प्रणेत की Paraspeak डिवाइस से जो बोल नहीं पाते थे, अब कह पाएंगे अपने दिल की बातें

Paraspeak भारत का पहला ओपन-सोर्स ऑटोमैटिक स्पीच रिकग्निशन सिस्टम है। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो हिंदी बोलने में

Don't Miss