MWC 2025: आज से शुरू हुआ पहला मेगा इवेंट, पेश हुए सोलर चार्जिंग फोन

2 mins read
90 views
MWC 2025
March 3, 2025

MWC 2025 में टेलीकॉम और टेक कंपनियां एक साथ मिलकर नए स्मार्टफोन, AI हार्डवेयर और कॉन्सेप्ट डिवाइस लॉन्च करेंगी।

MWC 2025 Event: MWC 2025 की आज स्पेन के बार्सिलोना में शुरूआत हो चुकी है। ये इवेंट 6 मार्च 2025 तक चलेगा। तीन दिन के इस मेगा इवेंट में दुनियाभर की कई ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी कंपनियां हिस्सा लेंगी और अपने अनोखे प्रोडक्ट को पेश कर दुनियाभर को चौंकाएंगी।

इवेंट में क्या-क्या दिखेगा

MWC 2025 में टेलीकॉम और टेक कंपनियां नए स्मार्टफोन, AI हार्डवेयर और कॉन्सेप्ट डिवाइस लॉन्च करने के लिए भी जुटती हैं। इवेंट के दौरान कॉन्सेप्ट प्रोडक्ट भी शोकेस किए जाते हैं। वहीं, खबर है कि इस इवेंट में अनोखे AI रोबोट के अलावा इस बार AI का कमाल भी देखने को मिल सकते हैं।

सोलर फोन को किया गया पेश

MWC 2025 की वैसे तो आधिकारिक डेट 3 से 6 मार्च हैं, लेकिन अधिकतर ब्रांड इवेंट से पहले अपने प्रोडक्ट के लिए press-only previews आयोजित करते हैं। यह प्रेस इवेंट 2 मार्च को हुए, जिसमें एक कंपनी ने सोलर फोन को पेश किया है, जिसे काफी पसंद किया गया है। इस फोन की बैटरी को सोलर और बिजली दोनों से चार्ज किया जा सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

16 extensions list
Previous Story

Google की वॉर्निंग! अभी डिलीट करें ये 16 एक्सटेंशन

smartphone
Next Story

भारत में ये तीन फोन इस हफ्ते होने जा रहा लॉन्च

Latest from Artificial Intelligence

Nokia

Jio, AMD, Cisco और Nokia ने ओपन टेलीकॉम AI प्लेटफॉर्म के लिए मिलाया हाथ

मल्टी-डोमेन इंटेलिजेंस फ्रेमवर्क नेटवर्क संचालन और स्वचालन को एकीकृत करेगा, जिससे संपूर्ण नेटवर्क इंटेलिजेंस उपलब्ध हो सकेगी। Open Telecom AI Platform: दुनिया की चार

Don't Miss