MWC 2025 में टेलीकॉम और टेक कंपनियां एक साथ मिलकर नए स्मार्टफोन, AI हार्डवेयर और कॉन्सेप्ट डिवाइस लॉन्च करेंगी।
MWC 2025 Event: MWC 2025 की आज स्पेन के बार्सिलोना में शुरूआत हो चुकी है। ये इवेंट 6 मार्च 2025 तक चलेगा। तीन दिन के इस मेगा इवेंट में दुनियाभर की कई ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी कंपनियां हिस्सा लेंगी और अपने अनोखे प्रोडक्ट को पेश कर दुनियाभर को चौंकाएंगी।
इवेंट में क्या-क्या दिखेगा
MWC 2025 में टेलीकॉम और टेक कंपनियां नए स्मार्टफोन, AI हार्डवेयर और कॉन्सेप्ट डिवाइस लॉन्च करने के लिए भी जुटती हैं। इवेंट के दौरान कॉन्सेप्ट प्रोडक्ट भी शोकेस किए जाते हैं। वहीं, खबर है कि इस इवेंट में अनोखे AI रोबोट के अलावा इस बार AI का कमाल भी देखने को मिल सकते हैं।
सोलर फोन को किया गया पेश
MWC 2025 की वैसे तो आधिकारिक डेट 3 से 6 मार्च हैं, लेकिन अधिकतर ब्रांड इवेंट से पहले अपने प्रोडक्ट के लिए press-only previews आयोजित करते हैं। यह प्रेस इवेंट 2 मार्च को हुए, जिसमें एक कंपनी ने सोलर फोन को पेश किया है, जिसे काफी पसंद किया गया है। इस फोन की बैटरी को सोलर और बिजली दोनों से चार्ज किया जा सकता है।